करनाल: हरियाणा में नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर करनाल से शुरू की गई साइक्लोथॉन रैली का समापन आज करनाल में होगा. साइक्लोथॉन रैली के समापन में आज करनाल सेक्टर-4 स्थित दशहरा ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन है. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. रविवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम के ओएसडी पंकज जैन ने कहा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पंकज नैन ने करनाल के डीसी अनीश यादव के साथ दौरा कर जायजा लिया.
आज करनाल में साइक्लोथॉन रैली का समापन: जानकारी के अनुसार 20 हजार से अधिक लोग नशे के खिलाफ इस मुहिम में शामिल होंगे. वहीं, डीसी अनीश यादव ने कहा 'कार्यक्रम को देखते हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. युवाओं की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगभग 20 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.'
समापन समारोह में पहुंचेंगे कई कलाकार: डीसी अनीश यादव ने कहा कि इस समापन समारोह में 50 से अधिक मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट अपने बैंड के साथ यहां पहुंचेंगे और प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा महेंद्रगढ़ से लोक कलाकार नुसरत खान म्यूजिक ग्रुप कार्यक्रम में पहुंचेगा. सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ड्रामा पार्टी नशे के खिलाफ गीत और नाटक प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा भी कई कलाकार कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले हैं. डीसी अनीश यादव ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है.
-
नशा किसी भी राज्य की तरक़्क़ी का बाधक है लेकिन हम हरियाणवियों को संकल्प लेना होगा कि अपने हरियाणा की तरक़्क़ी के लिए नशे को जड़ से ख़त्म कर के रहेंगे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज यमुनानगर में नशा_मुक्त_हरियाणा का संकल्प लेकर पहुँची साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर उसके आख़िरी पड़ाव करनाल के लिए… pic.twitter.com/9h0HawKr5j
">नशा किसी भी राज्य की तरक़्क़ी का बाधक है लेकिन हम हरियाणवियों को संकल्प लेना होगा कि अपने हरियाणा की तरक़्क़ी के लिए नशे को जड़ से ख़त्म कर के रहेंगे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 25, 2023
आज यमुनानगर में नशा_मुक्त_हरियाणा का संकल्प लेकर पहुँची साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर उसके आख़िरी पड़ाव करनाल के लिए… pic.twitter.com/9h0HawKr5jनशा किसी भी राज्य की तरक़्क़ी का बाधक है लेकिन हम हरियाणवियों को संकल्प लेना होगा कि अपने हरियाणा की तरक़्क़ी के लिए नशे को जड़ से ख़त्म कर के रहेंगे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 25, 2023
आज यमुनानगर में नशा_मुक्त_हरियाणा का संकल्प लेकर पहुँची साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर उसके आख़िरी पड़ाव करनाल के लिए… pic.twitter.com/9h0HawKr5j
यमुनानगर में साइक्लोथॉन रैली में पहुंचे सीएम: करनाल में समापन समारोह से पहले यमुनानगर में आयोजित साइक्लोथॉन रैली में सीएम मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने लोगों से नशे के खिलाफ जागरूक होने की अपील की. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है 'नशा किसी भी राज्य की तरक्की का बाधक है लेकिन हम हरियाणवियों को संकल्प लेना होगा कि अपने हरियाणा की तरक्की के लिए नशे को जड़ से ख़त्म कर के रहेंगे. आज यमुनानगर में नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प लेकर पहुंची साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर उसके आखिरी पड़ाव करनाल के लिए रवाना किया.'
नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन रैली 22 जिलों का भ्रमण करते हुए पहुंची यमुनानगर: बता दें कि, यमुनानगर के साढौरा में 24 सितंबर को साइक्लोथॉन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. 25 सितंबर की सुबह यात्रा जगाधरी के अग्रसेन चौक पर पहुंची, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये यात्रा विश्व रिकॉर्ड बनाएगी.
साइक्लोथॉन रैली में अब तक 4 लाख से अधिक लोग हुए शामिल: हरियाणा के करनाल से 1 सितंबर को शुरू हुई नशा मुक्त हरियाणा थीम के तहत साइक्लोथॉन यात्रा सोमवार को जगाधरी के अग्रसेन चौक पर पहुंची. सीएम ने कहा 'यह यात्रा अब तक 1978 किलोमीटर का प्रदेश के सभी 22 जिलों में भ्रमण कर चुकी है. अभी तक 1 लाख 64 हजार साइकलिस्टों और कुल मिलाकर 4 लाख से भी ज्यादा लोग इसमें शामिल हुए हैं. यात्रा में सामाजिक और धार्मिक संगठनों, स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, सभी सरकारी विभागों ने जिम्मेदारी के साथ काम किया. करनाल में केवल यात्रा का समापन होगा, लेकिन ये मुहिम लगातार जारी रहेगी.'
'नशा तस्करों के खिलाफ सरकार सख्त': इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार नशे पर लगाम कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि नशा सप्लाई करने वाली गैंग का खात्मा करना ही उनका लक्ष्य है. जिसके चलते लगातार ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जा रहा ह. 100 करोड़ से भी ज्यादा के मादक पदार्थों को डिस्ट्रॉय किया गया है. उन्होंने कहा कि नहीं नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की नशा बेचकर बनाई गई संपत्ति को भी तोड़ रहे हैं.