करनाल: लिव-इन-रिलेशन में रह रही एक युवती ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. मामला करनाल स्थित सीएचडी सिटी का है. जानकारी के अनुसार मृतक युवती 3 महीने पहले स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी. वहां पर एक महीना रहने के बाद वो वापस इंडिया आ गई. पिछले दो महीने से एक युवक के साथ वो लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चेरी हाउस में रखवा दिया है.
मृतिका की उम्र करीब 30 वर्ष थी. वो मूल रूप से पानीपत की रहने वाली थी. लड़की का परिवार पिछले 7 साल से करनाल के सेक्टर 8 में रह रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक 4 साल से करनाल के ही एक लड़के के साथ लिव-इन-रिलेशन में थी. लड़की मई 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गई थी. वहां पर एक महीना रहने के बाद वापस भारत आ गई. यहां आने के बाद पिछले दो महीने से वो युवक के साथ ही रह रही थी.
ये भी पढ़ें- KARNAL: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला, वीडियो बनाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि लड़की के ऑस्ट्रेलिया से वापस आने की जानकारी उसके परिवार वालों को भी नहीं थी. आज जब युवती की मौत की खबर सामने आई तब परिवार वालों को जानकारी हुई कि वह ऑस्ट्रेलिया में नहीं करनाल में ही रह रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से युवक-युवती में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. युवक गुरुवार को अपने ऑफिस चला गया था. जब वो रात के करीब 9 बजे वापस पहुंचा तो लड़की ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद वो दोबारा अपने ऑफिस चला गया और रात में वहीं सो गया.
शुक्रवार को युवक सुबह फिर अपने घर पर पहुंचा तो युवती ने फिर घर का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद युवक ने मकान मालिक को बुलाकर दरवाजा खोलवाया. कमरे में अंदर जाते ही पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एफएएसल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
ये भी पढ़ें- करनाल में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से परेशान दंपति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
करनाल पुलिस पीआरओ सचिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया जिसने जरूरी सबूत इकट्ठा किया.
पुलिस के मुताबिक युवक और युवती ने पिछले 5 अगस्त को ही करनाल के सीएचडी सिटी में फ्लैट किराए पर लिया था. युवक के बयान दर्ज करके मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मृतक युवती के परिवार वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप