ETV Bharat / state

सुरजेवाला के 'राक्षस' पर घमासान: सीएम खट्टर ने कांग्रेस नेता के पूरे परिवार को बताया राक्षस, दुष्यंत चौटाला ने कहा नीच - Haryana CM manohar lal

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का विवादास्पद बयान सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत कई बीजेपी के नेताओं इसकी निंदा की है. सीएम मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो इंसान राक्षस परिवार में जन्म लेता है, वही ऐसी भाषा बोल सकता है. इसके साथ ही सीएम ने और क्या कुछ कहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(CM on Randeep Surjewala Controversial Statement)

CM on Randeep Surjewala Controversial Statement
रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर CM मनोहर लाल का पलटवार
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 5:06 PM IST

रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर CM मनोहर लाल का पलटवार.

करनाल: कैथल में जन आक्रोश प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादास्पद बयान दिया था. रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि, जो भी इंसान भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है और उनको वोट देता है वह राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है. बीजेपी के नेता लगातार इस बयान पर पलटवार कर रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में करनाल दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला है. मनोहर लाल ने करनाल में मीडिया से रूबरू होने के दौरान कहा कि, जो इंसान राक्षस परिवार में जन्म लेता है, वही ऐसी भाषा बोल सकता है. रणदीप सुरजेवाला को ऐसी भाषा बोलना शोभा नहीं देता. इसका संज्ञान हम जरूर लेंगे.

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अगस्त से 2 दिवसीय करनाल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने करनाल के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्या का समाधान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निदान करने का भी काम किया. मुख्यमंत्री का आज दूसरा दिन करनाल में था जहां पर उन्होंने पहले करनाल के पुंडरक गांव में जन संवाद कार्यक्रम किया उसके बाद उन्होंने करनाल में रामलीला ग्राउंड के पास से हर घर तिरंगा अभियान के चलते करनाल में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान के ऊपर पलटवार किया है.

आपको बता दें कि, रविवार के दिन अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो विधायक अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति को मर्यादा में ही रहकर ही बयानबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, ये लोग विपक्षी दल के लोग हैं. हम उनके ऊपर कोई रोक नहीं लगा सकते वो जो मर्जी हमारे बारे में बोले. लेकिन, जो भी बोले वह मर्यादा में बोलना चाहिए. वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और राजनीतिक पार्टियों का हम भी सम्मान करते हैं.

  • कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश के मतदाताओं को राक्षस की संज्ञा देकर देश के सभी मतदाताओं और लोकतंत्र का अपमान किया है पहले केवल भाजपा को ही गाली देते थे अब तो हद ही होगई उन्हें देश के हर मतदाता में राक्षस नजर आता है।

    — Gian Chand Gupta (@GianChandBjp) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Karnal News: सरकार ने कम बजट में कांग्रेस की तुलना में दोगुने काम किए, घर बैठे पोर्टल पर मिल रही सुविधाएं- CM

सुरजेवाला पर बरसे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला: भिवानी दौरे पर पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, मतदाताओं को राक्षस बोलना सुरजेवाला की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला अपना आपा खो चुके हैं, यह उनकी छोटी सोच है. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि, कर्नाटक चुनाव के बाद रणदीप सुरजेवाला ज्यादा ही रामायण का पाठ पढ़ रहे हैं. हम वोटर्स को भगवान मानते हैं. देश को सही दिशा में चलाने के लिए मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हैं.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, 'कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश के मतदाताओं को राक्षस की संज्ञा देकर देश के सभी मतदाताओं और लोकतंत्र का अपमान किया है. पहले केवल भाजपा को ही गाली देते थे, अब तो हद ही हो गई उन्हें देश के हर मतदाता में राक्षस नजर आता है.'

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, जनता को खराब बात कर कोई लाभ नहीं होने वाला है. जनता को राक्षस बताने से कोई लाभ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि, जनता कांग्रेस को बार-बार रिजेक्ट कर रही है. कांग्रेस को 2024 में परिणाम भुगतना पड़ेगा.

बता दें कि, पूरे हरियाणा में हरियाणा के मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. उसी के चलते उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करनाल से ही की थी जिसको धीरे-धीरे बाद में प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जन संवाद कार्यक्रमों को किया गया. ोगों की समस्याओं को इस कार्यक्रम के द्वारा सुना जा रहा है.

रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर CM मनोहर लाल का पलटवार.

करनाल: कैथल में जन आक्रोश प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादास्पद बयान दिया था. रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि, जो भी इंसान भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है और उनको वोट देता है वह राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है. बीजेपी के नेता लगातार इस बयान पर पलटवार कर रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में करनाल दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला है. मनोहर लाल ने करनाल में मीडिया से रूबरू होने के दौरान कहा कि, जो इंसान राक्षस परिवार में जन्म लेता है, वही ऐसी भाषा बोल सकता है. रणदीप सुरजेवाला को ऐसी भाषा बोलना शोभा नहीं देता. इसका संज्ञान हम जरूर लेंगे.

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अगस्त से 2 दिवसीय करनाल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने करनाल के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्या का समाधान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निदान करने का भी काम किया. मुख्यमंत्री का आज दूसरा दिन करनाल में था जहां पर उन्होंने पहले करनाल के पुंडरक गांव में जन संवाद कार्यक्रम किया उसके बाद उन्होंने करनाल में रामलीला ग्राउंड के पास से हर घर तिरंगा अभियान के चलते करनाल में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान के ऊपर पलटवार किया है.

आपको बता दें कि, रविवार के दिन अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो विधायक अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा था कि एक राजनीतिक व्यक्ति को मर्यादा में ही रहकर ही बयानबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, ये लोग विपक्षी दल के लोग हैं. हम उनके ऊपर कोई रोक नहीं लगा सकते वो जो मर्जी हमारे बारे में बोले. लेकिन, जो भी बोले वह मर्यादा में बोलना चाहिए. वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और राजनीतिक पार्टियों का हम भी सम्मान करते हैं.

  • कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश के मतदाताओं को राक्षस की संज्ञा देकर देश के सभी मतदाताओं और लोकतंत्र का अपमान किया है पहले केवल भाजपा को ही गाली देते थे अब तो हद ही होगई उन्हें देश के हर मतदाता में राक्षस नजर आता है।

    — Gian Chand Gupta (@GianChandBjp) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Karnal News: सरकार ने कम बजट में कांग्रेस की तुलना में दोगुने काम किए, घर बैठे पोर्टल पर मिल रही सुविधाएं- CM

सुरजेवाला पर बरसे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला: भिवानी दौरे पर पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, मतदाताओं को राक्षस बोलना सुरजेवाला की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला अपना आपा खो चुके हैं, यह उनकी छोटी सोच है. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि, कर्नाटक चुनाव के बाद रणदीप सुरजेवाला ज्यादा ही रामायण का पाठ पढ़ रहे हैं. हम वोटर्स को भगवान मानते हैं. देश को सही दिशा में चलाने के लिए मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हैं.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, 'कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश के मतदाताओं को राक्षस की संज्ञा देकर देश के सभी मतदाताओं और लोकतंत्र का अपमान किया है. पहले केवल भाजपा को ही गाली देते थे, अब तो हद ही हो गई उन्हें देश के हर मतदाता में राक्षस नजर आता है.'

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, जनता को खराब बात कर कोई लाभ नहीं होने वाला है. जनता को राक्षस बताने से कोई लाभ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि, जनता कांग्रेस को बार-बार रिजेक्ट कर रही है. कांग्रेस को 2024 में परिणाम भुगतना पड़ेगा.

बता दें कि, पूरे हरियाणा में हरियाणा के मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. उसी के चलते उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करनाल से ही की थी जिसको धीरे-धीरे बाद में प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जन संवाद कार्यक्रमों को किया गया. ोगों की समस्याओं को इस कार्यक्रम के द्वारा सुना जा रहा है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.