करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को अपने गृह जिले करनाल में रहेंगे. जनसंवाद कार्यक्रम के लिए उनका रात्रि ठहराव इंद्री में होगा. उसके बाद मुख्यमंत्री 13 और 14 अगस्त को करनाल जिले के चार गांवों में जनसंवाद करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 अगस्त रात्रि के समय करनाल के इंद्री में पहुंचेंगे. 13 अगस्त रविवार को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर गांव जैनपुर सधान, 12 बजे डबकौली कलां और 3 बजे दनियालपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से रूबरू होंगे.
मुख्यमंत्री सोमवार 14 अगस्त को सुबह पुंडरक गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की शिकायत सुनेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र जिले में जन संवाद कार्यक्रम किया और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. सबसे पहले सीएम ने उमरी गांव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा की और फिर जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की.
-
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित हुए हमारे #जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान अब तक लगभग 16 हजार प्रतिवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 2600 प्रतिवेदनों से संबंधित कार्य हो चुके हैं। 11 हजार पर काम जारी है और 2500 से ज्यादा प्रतिवेदन अंतिम चरण में है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज के #जनसंवाद के दौरान भी… pic.twitter.com/O5oBYoQxOf
">प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित हुए हमारे #जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान अब तक लगभग 16 हजार प्रतिवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 2600 प्रतिवेदनों से संबंधित कार्य हो चुके हैं। 11 हजार पर काम जारी है और 2500 से ज्यादा प्रतिवेदन अंतिम चरण में है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023
आज के #जनसंवाद के दौरान भी… pic.twitter.com/O5oBYoQxOfप्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित हुए हमारे #जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान अब तक लगभग 16 हजार प्रतिवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 2600 प्रतिवेदनों से संबंधित कार्य हो चुके हैं। 11 हजार पर काम जारी है और 2500 से ज्यादा प्रतिवेदन अंतिम चरण में है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023
आज के #जनसंवाद के दौरान भी… pic.twitter.com/O5oBYoQxOf
जन संवाद कार्यक्रम के जरिए सीएम ने अनूठी पहल भी की. उनके कार्यक्रम के दौरान गांव में जिस भी बच्चे का जन्मदिन होता है वो उन्हें स्टेज पर बुलाकर सम्मानित करते हैं. सीएम ने कहा कि ये सब परिवार पहचान पत्र के कारण संभव हुआ है. परिवार पहचान पत्र के डाटा से हर व्यक्ति के पास जन्मदिन का संदेश मुख्यमंत्री की ओर से जाता है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपके पास जन्मदिन का शुभ संदेश आया है या नहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 2 करोड़ 80 लाख जनसंख्या ही उनका परिवार है और इसी कारण उन्होंने ये अनूठी शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में कहा कि गरीब को हक दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है. वो गलत काम नहीं होने देंगे. भ्रष्टाचार पर उन्होंने काफी हद तक शिकंजा कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि केंद्र से भेजे गए एक रुपये में से 15 पैसे ही धरातल पर पंहुचते हैं और इसी पर हरियाणा सरकार ने शिकंजा कसा है.
-
पिछले 9 वर्षों में हमने...
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भ्रष्टाचार पर चोट की,
बिचौलियों की भूमिका खत्म की,
नौकरियों में ट्रांसफर धांधली खत्म की,
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात दिलाई,
योजनाओं का लाभ लोगों के द्वार पहुंचाया,
और #जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी स्थानीय समस्याओं को… pic.twitter.com/KpeFGrmABh
">पिछले 9 वर्षों में हमने...
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023
भ्रष्टाचार पर चोट की,
बिचौलियों की भूमिका खत्म की,
नौकरियों में ट्रांसफर धांधली खत्म की,
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात दिलाई,
योजनाओं का लाभ लोगों के द्वार पहुंचाया,
और #जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी स्थानीय समस्याओं को… pic.twitter.com/KpeFGrmABhपिछले 9 वर्षों में हमने...
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023
भ्रष्टाचार पर चोट की,
बिचौलियों की भूमिका खत्म की,
नौकरियों में ट्रांसफर धांधली खत्म की,
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात दिलाई,
योजनाओं का लाभ लोगों के द्वार पहुंचाया,
और #जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी स्थानीय समस्याओं को… pic.twitter.com/KpeFGrmABh
भ्रष्टाचार पर लगाम: उन्होंने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहा जाता. उनका सीधा इशारा था कि जिन लोगों ने बिचौलियों की भूमिका निभाई है, वे सुधर जाएं. उन्होंने कहा कि अध्यापक अपना स्थानान्त्रण करवाने के लिए नेताओं को ढूंढते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है, ऑनलाइन ट्रांसफर अध्यापकों की मर्जी से हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को परिवार पहचान पत्र की महत्वता भी बताई. सीएम ने कहा कि आपको हर योजना का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलता है. यहां तक की गांव की आबादी के अनुसार प्रति व्यक्ति 2000 रुपये की ग्रांट गांव के विकास कार्यों के लिए दी जाती है.
-
ग्राम स्तर पर लोगों के बीच जाकर उनके मन की बात को जानना, उनकी समस्याओं को हल करना एवं उनसे मिले सुझावों पर विचार करना, यही मेरे #जनसंवाद कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य रहता है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछली सरकारों के मुकाबले हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के दोगुनी गति से राज्य में विकास कार्य हुए… pic.twitter.com/fw3MOwmwup
">ग्राम स्तर पर लोगों के बीच जाकर उनके मन की बात को जानना, उनकी समस्याओं को हल करना एवं उनसे मिले सुझावों पर विचार करना, यही मेरे #जनसंवाद कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य रहता है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023
पिछली सरकारों के मुकाबले हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के दोगुनी गति से राज्य में विकास कार्य हुए… pic.twitter.com/fw3MOwmwupग्राम स्तर पर लोगों के बीच जाकर उनके मन की बात को जानना, उनकी समस्याओं को हल करना एवं उनसे मिले सुझावों पर विचार करना, यही मेरे #जनसंवाद कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य रहता है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 11, 2023
पिछली सरकारों के मुकाबले हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के दोगुनी गति से राज्य में विकास कार्य हुए… pic.twitter.com/fw3MOwmwup
उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से उमरी गांव में प्रत्येक वर्ष 1.82 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलेगी तथा केन्द्र सरकार की ग्रांट इससे अलग है. सीएम ने कहा कि समस्या आप लाओ, समाधान मनोहर लाल करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिये हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आरम्भ की गई संयुक्त पात्रता परीक्षा के बारे में भी कुछ नेताओं द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. ये आयोग का कार्य है कि किस एजेंसी से वे पेपर सैट करवाते हैं. पेपर में प्रश्न तय करना पेपर सेट करने वाली एजेंसी का कार्य है, न कि सरकार का.
उन्होंने कहा कि अब तक 1.10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और अगले तीन मास में 30 हजार ग्रुप सी की भर्तियां की जाएंगी. उमरी गांव में आयोजित जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने सरपंच व अन्य आसपास के गावों से आए सरपंचों के जो भी मांगपत्र थे, उसे लेने का काम किया. उन्होंने इस मौके पर गांव उमरी में 2 एकड़ में बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन, सरकारी स्कूल के कंडम भवन का नवीनीकरण करने, व्यायामशाला के लिए बजट मंजूर करने, गांव की ढाई एकड़ फिरनी को पक्का करने, प्रजापति धर्मशाला के साथ-साथ अन्य कुछ धर्मशालाओं को पक्का करने की घोषणा की. उन्होंने इस मौके पर गांव उमरी के तालाब की खुदाई करवाने के भी निर्देश दिए.