करनाल: लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े योगेंद्र राणा को करनाल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर योगेंद्र राणा ने पार्टी का आभार जताया और कहा कि वो जिले में पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे.
बता दें कि हरियाणा भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है. पहले चरण में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. 22 जिलाध्यक्षों में 18 नए चेहरे हैं. फरीदाबाद और रोहतक को छोड़कर किसी की कुर्सी नहीं बची है. दो जिलाध्यक्ष के पद मृत्यु के कारण खाली हो गए थे.
भाजपा किसान मोर्चा के साथ युवा कार्यकर्ताओं और अनुभवी चेहरों को जिले की कमान सौंपी गई है. नई टीम में धनखड़ ने सभी वर्गों में संतुलन साधने का काम किया है. विधायक के साथ ही सीएम के पूर्व ओएसडी व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन को जिलाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है. नई प्रदेश कार्यकारिणी में किसानों को खूब प्रतिनिधित्व मिला है.
प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ तो किसान मोर्चे से जुड़े हुए रहे ही हैं, अब कई जिला प्रधान भी किसान मोर्चे से हैं. जींद से राजू मोर, रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव समेत कई नेता नवनियुक्त प्रधान किसान मोर्चे से ही हैं. इससे किसानों की आवाज और बुलंद हो सकती है. ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष बनने के एक महीने के अंदर ही जिला अध्यक्षों को चयनित कर दिया है.