करनाल: हरियाणा (Haryana) और यूपी (Uttar Pradesh) के किसानों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. ताजा मामले की बात करें तो करनाल (Karnal) में यमुना नदी (Yamuna River) के पास हरियाणा और यूपी के किसानों के बीच लाठी-डंडे चले हैं.
बताया जा रहा है यूपी के किसानों (Farmers of UP) ने हथियारों और लाठी-डंडों से लालुपुरा गांव के किसानों पर हमला कर दिया. इस हमले में हरियाणा के 6 किसान घायल बताए जा रहे हैं. करनाल के किसानों का आरोप है कि यूपी के कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से हमला कर दिया. करनाल के किसानों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसान गन्ने से भरी हुई ट्रॉली लेकर भाग गए.
ये भी पढ़ें: यूपी-हरियाणा सीमा विवाद: फिर हुई किसानों के बीच 'खूनी जंग', दोनों ओर से चली गोलियां, एक की मौत
यूपी के बड़ौली थाना प्रभारी नरेंद्र सागर ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों का जमीन विवाद लंबे समय से चला रहा है. थाना प्रभारी नरेंद्र सागर ने बताया कि हमने दोनों पक्षों को बुलाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि हिंसक झड़प को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों को बंधक बनाकर बागपत ले गए यूपी के किसान, खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल