ETV Bharat / state

आज से पूरे हरियाणा की अनाज मंडियों में आढ़तियों की हड़ताल, नहीं हो पायेंगे ये काम - हरियाणा आढ़ती हड़ताल न्यूज

हरियाणा सरकार और प्रशासन की मुश्किलें गेहूं की खरीद को लेकर बढ़ने वाली है. हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि ना वो मंडी में गेहूं का तोल करेंगे और ना लोडिंग करेंगे. आढ़तियों की मांगों पर सरकार राजी नहीं हुई. जिसके चलते आढ़ती एसोसिएशन ये फैसला ले रही है.

Haryana adhati strike anaj mandi karnal
करनाल अनाज मंडी आढ़ती प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 12:07 PM IST

करनाल: पहले किसान मैसेज को लेकर परेशान था, फिर नमी को लेकर. व्यवस्था दुरुस्त हुई तो फिर एक और परेशानी आ गई. इस बार परेशानी सरकार और आढ़तियों के बीच बातचीत ना बनने से हो रही है.

सरकार कह रही है कि हम सीधे किसानों के खातों में पैसे डालेंगे और आढ़ती चाहते हैं कि सरकार अपने वायदे पर रहे. क्योंकि सरकार ने पहले ये कहा था कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर ये बात ऑप्शनल होगी. मतलब जो किसान सरकार से डायरेक्ट पैसे खाते में चाहता है. वो सरकार से ले और जो आढ़ती से चाहता है वो आढ़ती से ले.

आज से पूरे हरियाणा की अनाज मंडियों में आढ़ती करेंगे हड़ताल

ये भी पढ़ें: सोनीपत: अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान नहीं होने से व्यापारियों ने की हड़ताल

अब सरकार कह रही है कि हम सीधे किसानों के खाते में पैसे डालेंगे. आढ़तियों का कहना है कि सरकार किसान और आढ़ती के भाईचारे को खत्म कर रही है. वहीं आढ़तियों की दूसरी मांग है कि सरकार गेहूं की पिछले पेमेंट भी आढ़तियों को दे, जो अभी तक नहीं मिली है.

आढ़तियों ने साफ कह दिया है कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, तो वो काम नहीं करेंगे. यानी मंडी में गेहूं आएगी, ट्रॉली से उतरेगी पर ना गेहूं की सफाई होगी, ना तोल होगा और ना लोडिंग होगी. यानी परेशानी होना लाजमी है. वही मजदूर एसोसिएशन भी आढ़तियों के साथ है. उन्होंने साफ कह दिया है कि जैसे वो करेंगे , हम उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें: सिरसा में MSP से ज्यादा पर बिक रही सरसों, प्राइवेट फार्म को फसल बेच रहे किसान

हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों सरकार के साथ हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की एक मुलाकात भी हुई थी. मुलाकात में सहमति नहीं बनी. जिसके चलते अब आढ़तियों ने ये फैसला लिया है कि 8 अप्रैल से पूरे हरियाणा में जितनी भी अनाज मंडी है. सभी में आढ़ती किसानों के गेहूं को अपनी दुकान पर उतरवा देंगे, लेकिन ना ही गेहूं का तोल होगा और ना ही गेहूं की लोडिंग होगी. यह सब तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानती. इस फैसले के बाद सरकार और प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

करनाल: पहले किसान मैसेज को लेकर परेशान था, फिर नमी को लेकर. व्यवस्था दुरुस्त हुई तो फिर एक और परेशानी आ गई. इस बार परेशानी सरकार और आढ़तियों के बीच बातचीत ना बनने से हो रही है.

सरकार कह रही है कि हम सीधे किसानों के खातों में पैसे डालेंगे और आढ़ती चाहते हैं कि सरकार अपने वायदे पर रहे. क्योंकि सरकार ने पहले ये कहा था कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर ये बात ऑप्शनल होगी. मतलब जो किसान सरकार से डायरेक्ट पैसे खाते में चाहता है. वो सरकार से ले और जो आढ़ती से चाहता है वो आढ़ती से ले.

आज से पूरे हरियाणा की अनाज मंडियों में आढ़ती करेंगे हड़ताल

ये भी पढ़ें: सोनीपत: अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान नहीं होने से व्यापारियों ने की हड़ताल

अब सरकार कह रही है कि हम सीधे किसानों के खाते में पैसे डालेंगे. आढ़तियों का कहना है कि सरकार किसान और आढ़ती के भाईचारे को खत्म कर रही है. वहीं आढ़तियों की दूसरी मांग है कि सरकार गेहूं की पिछले पेमेंट भी आढ़तियों को दे, जो अभी तक नहीं मिली है.

आढ़तियों ने साफ कह दिया है कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, तो वो काम नहीं करेंगे. यानी मंडी में गेहूं आएगी, ट्रॉली से उतरेगी पर ना गेहूं की सफाई होगी, ना तोल होगा और ना लोडिंग होगी. यानी परेशानी होना लाजमी है. वही मजदूर एसोसिएशन भी आढ़तियों के साथ है. उन्होंने साफ कह दिया है कि जैसे वो करेंगे , हम उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें: सिरसा में MSP से ज्यादा पर बिक रही सरसों, प्राइवेट फार्म को फसल बेच रहे किसान

हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों सरकार के साथ हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की एक मुलाकात भी हुई थी. मुलाकात में सहमति नहीं बनी. जिसके चलते अब आढ़तियों ने ये फैसला लिया है कि 8 अप्रैल से पूरे हरियाणा में जितनी भी अनाज मंडी है. सभी में आढ़ती किसानों के गेहूं को अपनी दुकान पर उतरवा देंगे, लेकिन ना ही गेहूं का तोल होगा और ना ही गेहूं की लोडिंग होगी. यह सब तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानती. इस फैसले के बाद सरकार और प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

Last Updated : Apr 8, 2021, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.