ETV Bharat / state

दहेज में क्रेटा गाड़ी ना मिलने पर दुल्हे ने बारात लाने से किया मना, केस दर्ज - करनाल दहेज में क्रेटा कार की मांग

Dowry Case In Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में दहेज में क्रेटा गाड़ी ना मिलने के कारण दूल्हे ने बारात लाने से मना कर दिया. दुल्हे ने क्रेटा गाड़ी, बुलेट और महंगे सामान देने के डिमांड रखी थी.

Dowry Case In Karnal
Dowry Case In Karnal
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 7:45 PM IST

करनाल: हरियाणा में एक बार फिर दहेज के लिए शादी तोड़ने का मामला सामने आया है. कुंजपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर 7 के खिलाफ दहेज मांगने का केस दर्ज किया है. दरअसल 11 फरवरी को सोनीपत के महलाना गांव से करनाल के कलवाहेड़ी गांव में बारात आनी थी. विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी है. सामान आ चुका है, कार्ड बंट चके हैं. इसी बीच दूल्हे पक्ष ने क्रेटा व बुलेट की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से मना (karnal marriage broken for dowry) कर दिया.

लड़की के पिता ने पंचायत की और बात न बनने पर पुलिस को शिकायत देकर दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मामले की जांच एएसपी हिमांद्री कौशिक करेंगी. गांव कलवाहेडी निवासी वरियाम सिंह ने बताया कि उसके पास दो लड़के व दो लड़कियां हैं. उसकी बेटी मंजू सबसे छोटी है. मंजू ने 12वीं पास करने के बाद इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा आईटीआई करनाल से किया हुआ है. मंजू की शादी सोनीपत में तय की गई है. लड़के का नाम शैलेन्द्र है जो कि सोनीपत का रहने वाला है और बिजली विभाग में क्लर्क है. दोनों की शादी सितम्बर में तय हुई थी.

Dowry Case In Karnal
शादी के कार्ड छप चुके हैं

लड़की वालों ने आरोप लगाया कि जब शादी तय हुई थी तब महज 3 सूट में शादी की बात हुई थी पर अब दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी जा रही है. शादी के कार्ड छप गए हैं, 11 फरवरी शादी की तारीख पक्की हो गई और तीन फरवरी को सगाई होनी है, लेकिन 24 जनवरी को लड़के के परिवार वाले आते हैं और जो सामान लड़की पक्ष की तरफ दिया जा रहा था उसे घटिया बताकर ब्रांडेड सामान की डिमांड की जाती है. साथ ही साथ दहेज में गाड़ी की डिमांड की जाती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिली तो साइंटिस्ट दूल्हे ने रोक दी शादी, दुल्हन भी है पीएचडी

लड़के पक्ष की ओर से ये भी कहा गया कि शादी को अच्छे तरीके से करना है. 25 जनवरी को लड़के पक्ष की तरफ से फोन आता है कि शादी नहीं करनी और रिश्ता तोड़ दिया जाता है. आज कल्वेहड़ी गांव में लड़की पक्ष के गांव के लोग इकट्ठा हुए और पंचायत कर फैसला लिया कि उस घर में लड़की की शादी नहीं करेंगे और बिरादरी में उन लोगों का बहिष्कार भी किया जाएगा. वहीं जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम को एसपी कार्यालय से एक शिकायत आई है. सलिंद्र सोनीपत निवासी बिजली विभाग में नौकरी करता है. लड़की के पिता से क्रेटा गाड़ी व बुलेट बाइक की मांग की है. इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

करनाल: हरियाणा में एक बार फिर दहेज के लिए शादी तोड़ने का मामला सामने आया है. कुंजपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर 7 के खिलाफ दहेज मांगने का केस दर्ज किया है. दरअसल 11 फरवरी को सोनीपत के महलाना गांव से करनाल के कलवाहेड़ी गांव में बारात आनी थी. विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी है. सामान आ चुका है, कार्ड बंट चके हैं. इसी बीच दूल्हे पक्ष ने क्रेटा व बुलेट की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से मना (karnal marriage broken for dowry) कर दिया.

लड़की के पिता ने पंचायत की और बात न बनने पर पुलिस को शिकायत देकर दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मामले की जांच एएसपी हिमांद्री कौशिक करेंगी. गांव कलवाहेडी निवासी वरियाम सिंह ने बताया कि उसके पास दो लड़के व दो लड़कियां हैं. उसकी बेटी मंजू सबसे छोटी है. मंजू ने 12वीं पास करने के बाद इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा आईटीआई करनाल से किया हुआ है. मंजू की शादी सोनीपत में तय की गई है. लड़के का नाम शैलेन्द्र है जो कि सोनीपत का रहने वाला है और बिजली विभाग में क्लर्क है. दोनों की शादी सितम्बर में तय हुई थी.

Dowry Case In Karnal
शादी के कार्ड छप चुके हैं

लड़की वालों ने आरोप लगाया कि जब शादी तय हुई थी तब महज 3 सूट में शादी की बात हुई थी पर अब दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी जा रही है. शादी के कार्ड छप गए हैं, 11 फरवरी शादी की तारीख पक्की हो गई और तीन फरवरी को सगाई होनी है, लेकिन 24 जनवरी को लड़के के परिवार वाले आते हैं और जो सामान लड़की पक्ष की तरफ दिया जा रहा था उसे घटिया बताकर ब्रांडेड सामान की डिमांड की जाती है. साथ ही साथ दहेज में गाड़ी की डिमांड की जाती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिली तो साइंटिस्ट दूल्हे ने रोक दी शादी, दुल्हन भी है पीएचडी

लड़के पक्ष की ओर से ये भी कहा गया कि शादी को अच्छे तरीके से करना है. 25 जनवरी को लड़के पक्ष की तरफ से फोन आता है कि शादी नहीं करनी और रिश्ता तोड़ दिया जाता है. आज कल्वेहड़ी गांव में लड़की पक्ष के गांव के लोग इकट्ठा हुए और पंचायत कर फैसला लिया कि उस घर में लड़की की शादी नहीं करेंगे और बिरादरी में उन लोगों का बहिष्कार भी किया जाएगा. वहीं जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम को एसपी कार्यालय से एक शिकायत आई है. सलिंद्र सोनीपत निवासी बिजली विभाग में नौकरी करता है. लड़की के पिता से क्रेटा गाड़ी व बुलेट बाइक की मांग की है. इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. दूल्हे समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Jan 29, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.