करनाल: 9 और 10 जनवरी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्राम सचिव की परीक्षा का आयोजन करवाया गया. करनाल जिले में भी पहले दिन की परीक्षा का आयोजन हुआ. करनाल जिले में परीक्षा के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए. परीक्षा दो सत्रों में करवाई जा रही है. सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से साढे़ 4 बजे तक.
वहीं इन केंद्रों में दूर दराज से पहुंचे परीक्षार्थियों की तो परीक्षा है ही, लेकिन इनके साथ साथ कहीं 6 महीने की छोटी बच्ची के साथ उनके पिता, तो कहीं बुजुर्ग माताओं की भी अग्नि परीक्षा हो रही है. क्योंकि इस कड़ाके की सर्दी में बहुत सी महिला परीक्षार्थी हैं शादीशुदा भी हैं. तो उनके पति और बच्चे भी परीक्षा केंद्र के बाहर नजर आए. इसके साथ ही बुजुर्ग माताएं भी परीक्षा केंद्रों के बाहर दिखाई दीं.
ये भी पढे़ं- CM ने किया पीएलसी सुपवा के आवासीय परिसर का उद्घाटन
गांव कुटेल से पहुंचे 6 महीने के बच्चे को गोद में उठाए रवि ने बताया कि उसकी पत्नी आज ग्राम सचिव की परीक्षा देने के लिए करनाल के एक निजी स्कूल केंद्र में आई है, क्योंकि बच्चा छोटा है इसलिए उसको भी साथ लेकर आना पड़ा. जिसके लिए वो बाहर उसको गोद में उठाए अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है. वहीं उसका दूसरा बच्चा उसकी दादी के पास है, जो उसको घर में संभाल रही हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ बुजुर्ग महिलाओं से भी बात की. बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि बेरोजगारी के चलते इन परीक्षाओं को देने के लिए इस सर्दी के मौसम में करनाल स्थित परीक्षा केंद्रों में पहुंचे हैं. बुजुर्ग महिला शांता ने बताया कि उसकी उम्र करीब 60 साल की है, लेकिन फिर भी वो अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए घरोंडा से आई हुई हैं.