करनाल: फुरलक गांव करनाल में डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (girl child death in karnal) हो गई. पति और पत्नी दोनों एक दूसरे को बच्ची की मौत का आरोपी बता रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इस बीच अस्पताल में ही पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था.
8 महीनों से महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही थी. डेढ़ साल की बच्ची वंशिका को उसके ननिहाल पक्ष के लोग इलाज के लिए घरौंडा सरकारी अस्पताल (gharaunda government hospital) में पहुंचे थे. जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मासूम बेटी की अचानक हुई मौत के बाद वंशिका की मां अनु और पिता पप्पी ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच हंगामा हो गया.
दोनों पक्षों की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. बच्ची की मां का आरोप है कि 4-5 दिन पहले उसका पति मायके आया था और बच्ची को कुछ खिला कर गया था. जिसके बाद से ही वंशिका की तबीयत खराब चल रही थी. वहीं बच्ची के पिता ने ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया है और इस मामले की जांच की जाने की मांग की है. खबर है कि अन्नू का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व करनाल निवासी पप्पी के साथ हुआ था.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ब्लाइंड मर्डर मामला: सौतेले पिता ने की थी बेटे की हत्या, जानें पूरा मामला
घरेलू विवाद के कारण बीते आठ महीनों से अनु अपनी बेटी वंशिका के साथ अपने मायके में रह रही थी. डेढ़ वर्षीय वंशिका की मौत के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. जांच अधिकारी देवेंद्र ने कहा कि गांव फुरलक की एक नवजात बच्ची की संदिग्ध परस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंच गई. नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए करनाल भिजवा कर मामले की जांच आरम्भ कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.