करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर घरौंडा ओवरब्रिज (Gharaunda Over Bridge) की सड़क कई जगहों से टूट गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह चूहे हैं. ओवर ब्रिज की सड़क के नीचे सैकड़ों की संख्या में चूहों ने बिल बनाए हुए हैं. जिसकी वजह से ओवर ब्रिज का निचला हिस्सा खोखला हो गया है. हालात ये कि चूहों के बिल की वजह से ओवर ब्रिज के नीचे की मिट्टी जगह-जगह से खिसक चुकी है.
ओवर ब्रिज के नीचे कई-कई फुट के गड्ढे बन चुके हैं. जिससे कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अगर स्थिति ऐसी ही रही तो बारिश के दिनों में ये पुल बड़े हादसे को दावत दे सकता है. एनएचएआई (National Highway Authority of India) ने कार्रवाई के नाम पर जहां से सड़क टूटी है वहां मिट्टी से भरे कट्टे रख दिए, साथ में गो स्लो के साइन बोर्ड लगा दिए. चूहें लगातार सड़क के नीचे बड़े-बड़े बिल बना रहे हैं. जिसकी वजह से सड़क के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं.
इस बात को लेकर आमजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी सी भी बरसात हुई तो ये ओवर ब्रिज की मिट्टी बहकर सर्विस रोड पर जाएगी. जिससे की सड़क टूट सकती है. सड़क टूटने से यहां कभी भी पड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, देखिए सड़क हादसे का होश उड़ाने वाला वीडियो
राहुल गर्ग और सन्नी बजाज नाम के स्थानीय निवासियों ने कहा कि मीडिया के जरिए कई बार उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी है. लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है. अगर यही हाल रहा तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि सड़क के नीचे की मिट्टी तो लागातर चूहों की वजह से खिसक रही है. सड़क के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसपर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.