ETV Bharat / state

Karnal Crime News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे गिरफ्तार, आढ़ती से 1.50 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप - करनाल एएसपी पुष्पा खत्री

हरियाणा के जिला करनाल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो गुर्गे अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है. दोनों शार्प शूटर ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर करनाल के आढ़ती बृजभूषण से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. (Two henchmen arrested in Karnal)

Two henchmen arrested in Karnal
गस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के दो गुर्गे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 4:58 PM IST

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते क्राइम ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार देर रात को करनाल सीआईए-2 ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. सीआईए टू पुलिस ने शनिवार देर शाम को रमन और भरत को गिरफ्तार किया था. दोनों ही आरोपी सिरसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों को सुरेवाला चौक हिसार से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, उनके साथ इस मामले में दो और आरोपी भी शामिल हैं. जिसमें एक सांभली गांव का रहने वाला आशु राणा है. जो वर्तमान में अमेरिका में बैठा है. उसने ही आरोपियों को आढ़ती से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया था. आशू के फोन नंबर को साइबर सेल द्वारा खंगाला गया है. इसके बाद इन दोनों आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई है. आढ़ती भी आशू राणा के गांव सांभली का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि अब करनाल में रहता है. उसकी तरावड़ी में आढ़ती की दुकान है.

करनाल एएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा सचिन भिवानी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था. वह अभी पंजाब जेल में बंद है. सचिन ने इन दोनों शार्प शूटर से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था. दोनों गुर्गों को 2 अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक भी दिलाई थी. साथ ही अकाउंट में 13 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे.

ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था इनामी बदमाश, 3 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों ही शार्प शूटर कुछ दिन में आढ़ती के घर पर फायरिंग करने वाले थे. इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया था. लेकिन, पुलिस ने दोनों शूटरों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया.

बृजभूषण के पास 23 जून को व्हाट्सएप कॉल के जरिए डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. बदमाशों ने फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत के आधार पर थाने में केस दर्ज किया गया था. जिन नंबरों पर कॉल आई थी, वे साइबर सेल की मदद से ट्रेस किए गए थे. इन दोनों आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है.अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन के खिलाफ एनडीपीएस के दो और भरत के खिलाफ एक मामला सिरसा में दर्ज है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. इनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी. -पुष्पा खत्री, ASP

ये भी पढ़ें: पानीपत में एनकाउंटर मामला: मृतक राकेश के परिजनों का पुलिस पर आरोप, बोले- थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर कर मारा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते क्राइम ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार देर रात को करनाल सीआईए-2 ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. सीआईए टू पुलिस ने शनिवार देर शाम को रमन और भरत को गिरफ्तार किया था. दोनों ही आरोपी सिरसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों को सुरेवाला चौक हिसार से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन गुर्गे गिरफ्तार, टोल प्लाजा के ठेकेदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, उनके साथ इस मामले में दो और आरोपी भी शामिल हैं. जिसमें एक सांभली गांव का रहने वाला आशु राणा है. जो वर्तमान में अमेरिका में बैठा है. उसने ही आरोपियों को आढ़ती से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया था. आशू के फोन नंबर को साइबर सेल द्वारा खंगाला गया है. इसके बाद इन दोनों आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई है. आढ़ती भी आशू राणा के गांव सांभली का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि अब करनाल में रहता है. उसकी तरावड़ी में आढ़ती की दुकान है.

करनाल एएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा सचिन भिवानी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था. वह अभी पंजाब जेल में बंद है. सचिन ने इन दोनों शार्प शूटर से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था. दोनों गुर्गों को 2 अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक भी दिलाई थी. साथ ही अकाउंट में 13 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे.

ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था इनामी बदमाश, 3 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों ही शार्प शूटर कुछ दिन में आढ़ती के घर पर फायरिंग करने वाले थे. इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया था. लेकिन, पुलिस ने दोनों शूटरों को समय रहते गिरफ्तार कर लिया.

बृजभूषण के पास 23 जून को व्हाट्सएप कॉल के जरिए डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. बदमाशों ने फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत के आधार पर थाने में केस दर्ज किया गया था. जिन नंबरों पर कॉल आई थी, वे साइबर सेल की मदद से ट्रेस किए गए थे. इन दोनों आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है.अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन के खिलाफ एनडीपीएस के दो और भरत के खिलाफ एक मामला सिरसा में दर्ज है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. इनके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी. -पुष्पा खत्री, ASP

ये भी पढ़ें: पानीपत में एनकाउंटर मामला: मृतक राकेश के परिजनों का पुलिस पर आरोप, बोले- थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर कर मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.