ETV Bharat / state

गमगीन माहौल में आईडी स्वामी को दी गई आखिरी विदाई, दोस्त को याद कर भावुक हुए शशिपाल - आईडी स्वामी का अंतिम संस्कार

15 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी का निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार अर्जुन गेट स्थित शिवपुरी में किया गया.

funeral of former union minister id swami in karnal
गमगीन माहौल में आईडी स्वामी को दी गई आखिरी विदाई
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:08 PM IST

करनाल: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी आज पंचतत्व में विलिन हो गए. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सांसद संजय भाटिया समेत बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय सम्मान के साथ पूर्व गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी को अंतिम विदाई दी गई.

दोस्त को याद कर भावुक हुए शशिपाल मेहता
पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता भी अपने दोस्त आईडी स्वामी को आखिरी विदाई देने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वो भावुक हो गए. आज जब शशिपाल मेहता ने अपने दोस्त आईडी स्वामी को आखिरी विदाई दी तो उनकी आंखों में आंसू थे और वो अपने दोस्त को याद कर भावुक हो गए.

दोस्त को याद कर भावुक हुए शशिपाल

उन्होंने बताया आईडी स्वामी केंद्र सरकार में जब गृह राज्य मंत्री थे तब मैं हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री था. मैं हमेशा स्वामी जी को अपने लेफ्ट साइड में बैठाता था. अपने जीवन में मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है.

आईडी स्वामी और शशिपाल मेहता थे अच्छे दोस्त
बता दें कि जब आईडी स्वामी करनाल लोकसभा से सांसद और अटल सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे, उस वक्त शशिपाल मेहता करनाल विधानसभा से विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री थे. दोनों की गहरी दोस्ती थी.

शायद ही करनाल का कोई व्यक्ति होगा, जो इन दोनों की जोड़ी के बारे में नहीं जानता होगा, क्योंकि करनाल में किसी सुख-दुख में अगर जाना होता तो दोनों इक्कठे जाते थे. अकसर करनाल के कई कार्यक्रमों में दोनों हमेशा इक्कठे देखे जाते थे.

ये भी पढ़िए: पंचतत्व में विलीन हुआ पूर्व गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का पार्थिव शरीर, हरियाणा में एक दिन का राजकीय शोक

रविवार को हुआ था निधन
गौरतलब है कि रविवार को फरीदाबाद में इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का निधन हो गया था. वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे.

करनाल: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी आज पंचतत्व में विलिन हो गए. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सांसद संजय भाटिया समेत बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय सम्मान के साथ पूर्व गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी को अंतिम विदाई दी गई.

दोस्त को याद कर भावुक हुए शशिपाल मेहता
पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता भी अपने दोस्त आईडी स्वामी को आखिरी विदाई देने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वो भावुक हो गए. आज जब शशिपाल मेहता ने अपने दोस्त आईडी स्वामी को आखिरी विदाई दी तो उनकी आंखों में आंसू थे और वो अपने दोस्त को याद कर भावुक हो गए.

दोस्त को याद कर भावुक हुए शशिपाल

उन्होंने बताया आईडी स्वामी केंद्र सरकार में जब गृह राज्य मंत्री थे तब मैं हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्री था. मैं हमेशा स्वामी जी को अपने लेफ्ट साइड में बैठाता था. अपने जीवन में मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है.

आईडी स्वामी और शशिपाल मेहता थे अच्छे दोस्त
बता दें कि जब आईडी स्वामी करनाल लोकसभा से सांसद और अटल सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे, उस वक्त शशिपाल मेहता करनाल विधानसभा से विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री थे. दोनों की गहरी दोस्ती थी.

शायद ही करनाल का कोई व्यक्ति होगा, जो इन दोनों की जोड़ी के बारे में नहीं जानता होगा, क्योंकि करनाल में किसी सुख-दुख में अगर जाना होता तो दोनों इक्कठे जाते थे. अकसर करनाल के कई कार्यक्रमों में दोनों हमेशा इक्कठे देखे जाते थे.

ये भी पढ़िए: पंचतत्व में विलीन हुआ पूर्व गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का पार्थिव शरीर, हरियाणा में एक दिन का राजकीय शोक

रविवार को हुआ था निधन
गौरतलब है कि रविवार को फरीदाबाद में इलाज के दौरान पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का निधन हो गया था. वो काफी वक्त से बीमार चल रहे थे.

Intro:हरियाणा सरकार पूर्व में रहे उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता आईडी स्वामी की सांसारिक अंतिम यात्रा पर ईटीवी भारत से मुलाकात के वक्त हुए भावुक ।


Body:जब आई डी स्वामी करनाल लोकसभा से सांसद व अटल सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे समय शशिपाल मेहता करनाल विधानसभा से विधायक व हरियाणा सरकार में उधोगमन्त्री थे । दोनों की गहरी दोस्ती थी ।शायद ही करनाल का कोई ही व्यक्ति होगा जो इन दोनों की जोड़ी के बारे में ना जानता हो क्योंकि करनाल में किसी सुख दुख में अगर जाना होता तो दोनों इक्कठे जाते थे । अकसर करनाल के कई कार्यकर्मो में दोनों हमेशा इक्कठे देखे जाते थे । आज ईटीवी भारत के साथ हरियाणा सरकार में रहे पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता बातचीत के दौरान अपनी दोस्ती को याद कर भावुक हो गए ।


Conclusion:उन्होंने बताया आई डी स्वामी केंद्र सरकार में जब ग्रह राज्य मंत्री थे तब मैं हरियाणा सरकार में उधोग मन्त्री था । मैं हमेशा स्वामी जी को अपने लेफ्ट साइड में बिठाता था । अपने जीवन मे मैन उनसे बहुत कुछ सीखा है ।

one to one with ex minister shishupal mehta
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.