ETV Bharat / state

हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गये पानी से करनाल की बढ़ी टेंशन, 12 गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी, आपदा प्रबंधन की टीम तैनात - करनाल बाढ़ अपडेट

हथिनीकुंड बैराज से यमुना में दोबारा पानी छोड़ने के बाद एक बार फिर करनाल जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. शनिवार को हथिनीकुंड बैराज से 2.23 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसे देखते हुए करनाल के 12 गांव में अलर्ट जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:44 PM IST

करनाल: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात की वजह से यमुना नदी फिर से उफान पर है. हरियाणा के यमुनानगर में बने हथिनीकुंड बैराज से शनिवार सुबह दोबारा 2.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है. जिसके बाद करनाल के इंद्री, कुंजपुरा और घरौंडा इलाके के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने इंद्री के करीब 12 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित: बाईपास को बनाया जा रहा 'बांध', पानी निकासी के लिए की जा रही ड्रेन की खुदाई

प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने बांधों का दौरा करना शुरू कर दिया है. एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जलस्तर कम होने पर किसान खेतों में ना जाएं.

Flood Threat in Karnal
बाढ़ को देखते हुए आला अधिकारी इलाके में तैनात हैं.

यमुना तट से लगे गढ़पुर टापू, नगली, शैयद छपरा, चौगामा, चंद्राव और डेरा सिकलीगर सहित करीब 12 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है. किसानों का कहना है कि अगर फिर से पानी ज्यादा आ गया तो इस बार खाने के राशन के भी लाले पड़ जाएंगे. इसलिए प्रशासन को इस बार ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. करनाल जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोग अभी हाल ही में आई बाढ़ से उबर नहीं पाए हैं कि फिर से बाढ़ का खतरा सिर पर मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें- टांगरी नदी में उफान से अंबाला में फिर बाढ़ का प्रकोप, घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल

यमुना का जल स्तर बढ़ने से इंद्री क्षेत्र में हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी है. करनाल से यमुनानगर को जोड़ने वाला मार्ग भी बंद हो गया है. इन इलाकों का कई गांवों से संपर्क कट गया है. पानी ने करीब एक दर्जन गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. गढ़पुर टापू के पास यमुना के पानी के घुसने से बचाने वाली करीब 15 फुट की पटरी (मिट्टी का बांध) टूट गई, जिससे बांध के आसपास के क्षेत्र में करीब आठ से 10 फुट तक पानी भर गया था. मौसम विभाग के मुताबिक करनाल में आज सुबह से दोपहर 2 बजे तक 100 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है. मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- हथिनी कुंड बैराज से बजी खतरे की घंटी, ढाई लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचा पानी, सायरन बजाकर किया गया फ्लड घोषित

करनाल: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात की वजह से यमुना नदी फिर से उफान पर है. हरियाणा के यमुनानगर में बने हथिनीकुंड बैराज से शनिवार सुबह दोबारा 2.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है. जिसके बाद करनाल के इंद्री, कुंजपुरा और घरौंडा इलाके के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने इंद्री के करीब 12 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित: बाईपास को बनाया जा रहा 'बांध', पानी निकासी के लिए की जा रही ड्रेन की खुदाई

प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने बांधों का दौरा करना शुरू कर दिया है. एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जलस्तर कम होने पर किसान खेतों में ना जाएं.

Flood Threat in Karnal
बाढ़ को देखते हुए आला अधिकारी इलाके में तैनात हैं.

यमुना तट से लगे गढ़पुर टापू, नगली, शैयद छपरा, चौगामा, चंद्राव और डेरा सिकलीगर सहित करीब 12 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है. किसानों का कहना है कि अगर फिर से पानी ज्यादा आ गया तो इस बार खाने के राशन के भी लाले पड़ जाएंगे. इसलिए प्रशासन को इस बार ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. करनाल जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोग अभी हाल ही में आई बाढ़ से उबर नहीं पाए हैं कि फिर से बाढ़ का खतरा सिर पर मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें- टांगरी नदी में उफान से अंबाला में फिर बाढ़ का प्रकोप, घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल

यमुना का जल स्तर बढ़ने से इंद्री क्षेत्र में हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी है. करनाल से यमुनानगर को जोड़ने वाला मार्ग भी बंद हो गया है. इन इलाकों का कई गांवों से संपर्क कट गया है. पानी ने करीब एक दर्जन गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. गढ़पुर टापू के पास यमुना के पानी के घुसने से बचाने वाली करीब 15 फुट की पटरी (मिट्टी का बांध) टूट गई, जिससे बांध के आसपास के क्षेत्र में करीब आठ से 10 फुट तक पानी भर गया था. मौसम विभाग के मुताबिक करनाल में आज सुबह से दोपहर 2 बजे तक 100 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है. मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- हथिनी कुंड बैराज से बजी खतरे की घंटी, ढाई लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचा पानी, सायरन बजाकर किया गया फ्लड घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.