ETV Bharat / state

Firing In Karnal: करनाल में युवक पर फायरिंग, कोर्ट में पेशी के बाद घर वापस लौट रहा था पीड़ित

Firing In Karnal: करनाल में युवक पर फायरिंग की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुगल कैनाल पर स्कूटी सवार ने युवक पर फायरिंग कर दी. टांग में गोली लगने से युवक घायल हो गया.

firing in karnal
firing in karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2023, 5:59 PM IST

करनाल: मुगल कैनाल पर युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. करनाल सीआई ए2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब मुगल कैनाल पर राजेश पर नकाबपोश शख्स ने फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग में एक गोली राजेश की टांग में लगी. जिसकी वजह से राजेश घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. मिली जानकारी के मुताबिक राजेश अपने चार दोस्तों के साथ मुगल कैनाल पर आया था.

जैसे ही राजेश मुगल कैनाल करनाल पर पर पहुंचा, तो स्कूटी सवार युवक ने उन पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि राजेश एक हत्या के मामले में जमानत पर आया हुआ है. कोर्ट में पेशी के बाद वो मुगल कैनाल पर आया था. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि वारदात के वक्त हम कैनाल पर ही खड़े थे. एकदम से फायरिंग की आवाज आई. फायरिंग करने वाला शख्स स्कूटी पर था जिसने हेलमेट लगाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- Woman Commits Suicide In Rewari: महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, पति और दो बच्चों पर FIR

फायरिंग के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि उन्हें मुगल कैनाल पर फायरिंग की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से सबूत जुटाए. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी. जांच अधिकारी मोहनलाल ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. ये मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

करनाल: मुगल कैनाल पर युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. करनाल सीआई ए2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब मुगल कैनाल पर राजेश पर नकाबपोश शख्स ने फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग में एक गोली राजेश की टांग में लगी. जिसकी वजह से राजेश घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. मिली जानकारी के मुताबिक राजेश अपने चार दोस्तों के साथ मुगल कैनाल पर आया था.

जैसे ही राजेश मुगल कैनाल करनाल पर पर पहुंचा, तो स्कूटी सवार युवक ने उन पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि राजेश एक हत्या के मामले में जमानत पर आया हुआ है. कोर्ट में पेशी के बाद वो मुगल कैनाल पर आया था. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि वारदात के वक्त हम कैनाल पर ही खड़े थे. एकदम से फायरिंग की आवाज आई. फायरिंग करने वाला शख्स स्कूटी पर था जिसने हेलमेट लगाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- Woman Commits Suicide In Rewari: महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, पति और दो बच्चों पर FIR

फायरिंग के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि उन्हें मुगल कैनाल पर फायरिंग की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से सबूत जुटाए. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जिसके आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी. जांच अधिकारी मोहनलाल ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. ये मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.