करनाल: सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार शाम को कस्बा निसिंग के गोंदर रोड स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ऑफिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां चलने से चारों ओर सनसनी फैल गई. घटना के समय ऑफिस में मौजूद ट्रैवल एजेंट बलबीर सिंह की टांग और बाजू पर गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रैवल एजेंट को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित बलबीर सिंह ने बताया कि वो टूर एंड ट्रैवल्स के साथ विदेश भेजने का भी काम करता है. जब वो मंगलवार शाम को अपने दोस्त के साथ अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो नकाबपोश दुकान के अंदर आए और थोड़ी देर में आने की बात कहकर दुकान से चले गए. पीड़ित ने बताया कि दोनों युवक कुछ देर बाद दोबारा ऑफिस में आए और कहा कि जो पैसे तुमसे मांगे थे वह तुमने नहीं दिए. यह कहते ही दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिनमें से दो गोली उसे लगी और एक गोली साइड से निकल गई.
ये भी पढ़ें- यूपी में हरियाणा STF से मारपीट, शामली पुलिस के सहयोग से बदमाश जबरूद्दीन को किया गिरफ्तार
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फायरिंग की सूचना दी. पुलिस की सीआईए और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी गौरव फोगाट ने बताया कि बलबीर सिंह ट्रैवल एजेंट का काम करता है. उसके ऊपर दो युवकों ने फायरिंग की है. मौके का मुआयना किया गया है. दो खोल मौके से मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी मामले का खुलासा होगा.
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे ताकि आरोपीयों के बारे में पता लग सके. घायल ट्रैवल एजेंट से भी पूछताछ की जाएगी कि कहीं उसकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं या पैसो का कोई लेन-देन तो नहीं जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया हो. फिलहाल उनके बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार