ETV Bharat / state

अगर वक्त रहते पहुंचती दमकल की गाड़ियां तो राख होने से बच सकते थे गेहूं के 100 एकड़ खेत - करनाल गेहूं खेत आग

करनाल में आग लगने से 100 एकड़ में फैली गेहूं की खड़ फसल राख हो गई. इसके अलावा 50 एकड़ कटे हुए गेहूं के फानों में भी आग लग गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

karnal 100 acres field fire
अगर वक्त रहते पहुंचती दमकल की गाड़ियां तो राख होने से बच सकते थे गेहूं के 100 एकड़ खेत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:23 PM IST

करनाल: जिले में रोजाना गेहूं की फसल में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक लगभग 200 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है और किसानों का सीधा आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बहुत लेट पहुंचती है जिससे किसानों को नुकसान ज्यादा होता है.

मंगलवार दोपहर बाद करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र के गांव बडथल, सिद्धपुर ख्वाजा और अहमदपुर गांव क्षेत्र में अचानक से आग लग गई. आग करीब 150 एकड़ में फैली गेहूं के खेत में लगी. किसानों ने कहा कि लगभग 100 एकड़ खड़ी गेहूं जलकर राख हुई है, जबकि लगभग 50 एकड़ कटे हुए गेहूं के फानों में आग लग गई, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

अगर वक्त रहते पहुंचती दमकल की गाड़ियां तो राख होने से बच सकते थे गेहूं के 100 एकड़ खेत

ये भी पढ़िए: अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

किसान संजीव ने कहा है कि सभी किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया है, लेकिन सरकार और जिला कृषि विभाग बीमा योजना में आगजनी की घटना को शामिल नहीं करते हैं. उसका मुआवजा फसल बीमा योजना में नही दिया जाता, इसलिए सरकार को चाहिए कि फसल बीमा योजना में जो किसानों को उनकी फसल खराब होने का मुआवजा दिया जाता है, उसमेंफसल में आग लगने का मुआवजा भी शामिल किया जाए.

karnal 100 acres field fire
करनाल के खेतों में लगी आग

करनाल: जिले में रोजाना गेहूं की फसल में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक लगभग 200 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है और किसानों का सीधा आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बहुत लेट पहुंचती है जिससे किसानों को नुकसान ज्यादा होता है.

मंगलवार दोपहर बाद करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र के गांव बडथल, सिद्धपुर ख्वाजा और अहमदपुर गांव क्षेत्र में अचानक से आग लग गई. आग करीब 150 एकड़ में फैली गेहूं के खेत में लगी. किसानों ने कहा कि लगभग 100 एकड़ खड़ी गेहूं जलकर राख हुई है, जबकि लगभग 50 एकड़ कटे हुए गेहूं के फानों में आग लग गई, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

अगर वक्त रहते पहुंचती दमकल की गाड़ियां तो राख होने से बच सकते थे गेहूं के 100 एकड़ खेत

ये भी पढ़िए: अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला

किसान संजीव ने कहा है कि सभी किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया है, लेकिन सरकार और जिला कृषि विभाग बीमा योजना में आगजनी की घटना को शामिल नहीं करते हैं. उसका मुआवजा फसल बीमा योजना में नही दिया जाता, इसलिए सरकार को चाहिए कि फसल बीमा योजना में जो किसानों को उनकी फसल खराब होने का मुआवजा दिया जाता है, उसमेंफसल में आग लगने का मुआवजा भी शामिल किया जाए.

karnal 100 acres field fire
करनाल के खेतों में लगी आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.