ETV Bharat / state

देर रात घर में लगी आग, एक युवक की जिंदा जलने से मौत, गैलरी में सो रहा भाई नहीं बचा सका जान - पानीपत में युवक जिंदा जला

पानीपत के विकास नगर में बुधवार रात एक व्यक्ति की जिंदा जलने (Youth Burnt Alive in Panipat) से मौत हो गई. देर रात सोते हुए कमरे में आग लग गई. कमरे के बाहर सो रहे उसके भाई की जब नींद खुली तो उसे घटना की जानकारी हुई.

Youth Burnt Alive in Panipat
पानीपत में घर में लगी आग
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:22 AM IST

पानीपत: विकास नगर पानीपत में बुधवार देर रात एक घर में आग लग गई. आग लगने से कमरे में सो रहा 30 वर्षीय राजू जिंदा जल गया. गैलरी में सो रहे उसके भाई का धुएं की वजह से दम घुटने लगा तो उसकी नींद खुल गई. इसके बाद उसने अपने बड़े भाई को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बचा सका. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पानीपत के विकास नगर के महेश कुमार ने बताया कि वह दो भाई हैं. उनकी मां पिछले 20 दिन से बहन के पास नैनीताल गई थी. वो अपने बड़े भाई राजू के साथ चिनाई मिस्त्री के पास मजदूरी करता है. बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों भाई काम से आए और फिर घर की सफाई करने लगे. काफी देर होने के कारण उन्होंने खाना नहीं बनाया.

ये भी पढ़ें- जेल में पैसे लेकर कैदियों को सिम कार्ड पहुंचाता था वार्डन, सीआईए ने किया गिरफ्तार

सिलेंडर खत्म होने की वजह से चूल्हे पर चाय बनाकर बिस्कुट खाकर लेट गए थे. महेश ने बताया कि काफी देर तक हम दोनों चारपाई पर फोन चला रहे थे. करीब 11 बजे राजू को नींद आ गई तो वो कमरे में सोने के लिए चला गया. आधी रात में धुएं के चलते नींद खुली तो घर में आग लगी हुई थी. उसने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की लेकिन भाई को नहीं बचा सका.

पड़ोसी जोगिंद्र ने बताया कि वो सो गए थे. महेश ने दरवाजा खटखटाया तो बाहर निकला. हमने आग पर बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन धुआं कि दरवाजे से अंदर नहीं घुस पाये. मकान में बनी दुकान के शटर का कुंडा तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद पड़ोसियों के सबमर्सिबल पानी चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर दिनेश चुलकाना, जिसे सनक ने बनाया अपराधी, एनकाउंटर से ही खत्म हुआ खौफ

पानीपत: विकास नगर पानीपत में बुधवार देर रात एक घर में आग लग गई. आग लगने से कमरे में सो रहा 30 वर्षीय राजू जिंदा जल गया. गैलरी में सो रहे उसके भाई का धुएं की वजह से दम घुटने लगा तो उसकी नींद खुल गई. इसके बाद उसने अपने बड़े भाई को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बचा सका. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पानीपत के विकास नगर के महेश कुमार ने बताया कि वह दो भाई हैं. उनकी मां पिछले 20 दिन से बहन के पास नैनीताल गई थी. वो अपने बड़े भाई राजू के साथ चिनाई मिस्त्री के पास मजदूरी करता है. बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों भाई काम से आए और फिर घर की सफाई करने लगे. काफी देर होने के कारण उन्होंने खाना नहीं बनाया.

ये भी पढ़ें- जेल में पैसे लेकर कैदियों को सिम कार्ड पहुंचाता था वार्डन, सीआईए ने किया गिरफ्तार

सिलेंडर खत्म होने की वजह से चूल्हे पर चाय बनाकर बिस्कुट खाकर लेट गए थे. महेश ने बताया कि काफी देर तक हम दोनों चारपाई पर फोन चला रहे थे. करीब 11 बजे राजू को नींद आ गई तो वो कमरे में सोने के लिए चला गया. आधी रात में धुएं के चलते नींद खुली तो घर में आग लगी हुई थी. उसने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की लेकिन भाई को नहीं बचा सका.

पड़ोसी जोगिंद्र ने बताया कि वो सो गए थे. महेश ने दरवाजा खटखटाया तो बाहर निकला. हमने आग पर बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन धुआं कि दरवाजे से अंदर नहीं घुस पाये. मकान में बनी दुकान के शटर का कुंडा तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद पड़ोसियों के सबमर्सिबल पानी चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर दिनेश चुलकाना, जिसे सनक ने बनाया अपराधी, एनकाउंटर से ही खत्म हुआ खौफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.