ETV Bharat / state

हरियाणा की बेटियां उड़ाएंगी ड्रोन, महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने वाला बना पहला राज्य - करनाल न्यूज

Female drone pilot: हरियाणा महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. करनाल के ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर प्रदेश के 10 जिलों से चुनी गई महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और डाटा एनालिसिस करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Female drone pilot
हरियाणा की बेटियां उड़ाएंगी ड्रोन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 11:51 AM IST

हरियाणा की बेटियां उड़ाएंगी ड्रोन

करनाल: महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक शुरुआत की है. हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. अभी दस महिलाओं को करनाल स्थित ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी हैं.

अब महिलाएं भी बनेंगी ड्रोन पायलट: हरियाणा भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. अब हरियाणा की बेटियां ड्रोन उड़ाएंगी. करनाल के ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर राज्य के 10 जिलों से चुनी गई महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और डाटा एनालिसिस करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगा रोजगार: ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर के अधिकारी गिरिराज पुनिया ने बताया कि ड्रोन तकनीक को महिलाओं के साथ जोड़ा गया है. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी हैं. कृषि क्षेत्र से संबंधित महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल खेती में करेगी वहीं सिविल और इलेक्ट्रिकल फिल्ड से जुड़ी महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल निर्माण, पावर लाइन मॉनिटरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए करेंगी.

ड्रोन का उपयोग: ड्रोन का उपयोग आने वाले समय में कृषि के अलावा सुरक्षा , जांच और अनुसंधान, निर्माण कार्य, चिकित्सा सेवाओं, डिजास्टर मैनेजमेंट, सहित कई क्षेत्रों में होगा. संस्थान के कृषि और ड्रोन एक्सपर्ट डॉक्टर सतेंद्र यादव ने बताया कि ड्रोन के प्रयोग में महिलाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. महिलाएं ड्रोन उड़ाने के साथ ड्रोन के जरिए जो डाटा एकत्रित होगा उसका एनालिसिस करने, ड्रोन की सर्विसिंग करने और डाटा आधारित रिसर्च और रिपोर्ट तैयार करने में बेहतर काम करेंगी. ट्रेनिंग लेने वाली इशिका ने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. ड्रोन के बारे में जानकारी लेने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: यूके सरकार ने चंडीगढ़ के हैकर हरिंदर को किया सम्मानित, अपनी हैकिंग से ढूंढ़ी थी उनकी वेबसाइट में खामियां

ये भी पढ़ें: Year ender 2023: जानिए हरियाणा की राजनीतिक गलियारे में साल 2023 में कैसी रही हलचल

हरियाणा की बेटियां उड़ाएंगी ड्रोन

करनाल: महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक शुरुआत की है. हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. अभी दस महिलाओं को करनाल स्थित ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी हैं.

अब महिलाएं भी बनेंगी ड्रोन पायलट: हरियाणा भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. अब हरियाणा की बेटियां ड्रोन उड़ाएंगी. करनाल के ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर राज्य के 10 जिलों से चुनी गई महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और डाटा एनालिसिस करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगा रोजगार: ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर के अधिकारी गिरिराज पुनिया ने बताया कि ड्रोन तकनीक को महिलाओं के साथ जोड़ा गया है. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी हैं. कृषि क्षेत्र से संबंधित महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल खेती में करेगी वहीं सिविल और इलेक्ट्रिकल फिल्ड से जुड़ी महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल निर्माण, पावर लाइन मॉनिटरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए करेंगी.

ड्रोन का उपयोग: ड्रोन का उपयोग आने वाले समय में कृषि के अलावा सुरक्षा , जांच और अनुसंधान, निर्माण कार्य, चिकित्सा सेवाओं, डिजास्टर मैनेजमेंट, सहित कई क्षेत्रों में होगा. संस्थान के कृषि और ड्रोन एक्सपर्ट डॉक्टर सतेंद्र यादव ने बताया कि ड्रोन के प्रयोग में महिलाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. महिलाएं ड्रोन उड़ाने के साथ ड्रोन के जरिए जो डाटा एकत्रित होगा उसका एनालिसिस करने, ड्रोन की सर्विसिंग करने और डाटा आधारित रिसर्च और रिपोर्ट तैयार करने में बेहतर काम करेंगी. ट्रेनिंग लेने वाली इशिका ने बताया कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. ड्रोन के बारे में जानकारी लेने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: यूके सरकार ने चंडीगढ़ के हैकर हरिंदर को किया सम्मानित, अपनी हैकिंग से ढूंढ़ी थी उनकी वेबसाइट में खामियां

ये भी पढ़ें: Year ender 2023: जानिए हरियाणा की राजनीतिक गलियारे में साल 2023 में कैसी रही हलचल

Last Updated : Dec 23, 2023, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.