करनाल: शनिवार को करनाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई. इस खबर ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया. दरअसल, एक पिता अपनी बेटी की शादी का सामान लेने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. जैसे ही पिता की मौत की खबर परिजनों को और रिश्तेदारों को मिली. वैसे ही शादी वाले हंसते-खेलते घर की खुशियां मातम में बदल गई. बता दें कि घटना करनाल में कालरम गांव की है.
बेटी का कन्यादान नहीं कर पाए पिता: गांव कालरम निवासी जगपाल बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जैसे ही वह अराईपुरा रोड पर जगदम्बा राइस मिल के पास पहुंचे, तो एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद जगपाल सड़क पर गिरकर घायल हो गए. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
मातम में बदली शादी की खुशियां: गांव कालरम निवासी 51 वर्षीय जगपाल मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. उनकी चार बेटियां व एक बेटा है. जिसमें तीन बेटियां व बेटा शादीशुदा है. एक लड़की की कुछ ही दिनों में शादी होनी है, लेकिन शादी होने से पहले ही पिता की हादसे में मौत हो गई. जिसके चलते घर में माहौल काफी गमगीन हो गया है.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप बरामद
सड़क हादसे में पिता की मौत: मृतक के परिजन बचन सिंह ने बताया कि जगपाल की बेटी की अगले महीने शादी है. जगपाल बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. बेटी की शादी का सामान लेने के लिए घरौंडा जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी. जिसमें जगपाल की मौत हो गई. जगपाल अपने हाथों से अपनी बेटी का कन्यादान भी नहीं कर पाया.
आरोपी ट्रक चालक की तलाश: पुलिस जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल देवेंद्र ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी, कि अराईपुरा एक हादसा हो गया है. इस हादसे के दौरान एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.