करनाल: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को करनाल के असंध हल्के में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, पंजाब के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई नेता इस महापंचायत में पहुंचकर किसानों को सम्बोधित करेंगे.
किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. महापंचायत को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से किसान नेता कई गांवों में जाकर किसानों को महापंचायत में शामिल होने के लिए मेहनत करने में लगे हुए हैं ताकि सरकार को आपकी एकजुटता दिखा सकें. बुधवार को भी जिले के किसान नेताओं ने महापंचायत को लेकर बैठक की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली खेलने पर लगाई रोक
गौरतलब है कृषि कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा चुनावी राज्यों में किसान महापंचायत कर रहा है, लेकिन अब फिर से किसान संगठन हरियाणा में किसानों में जोश भरने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- कैथल: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की होगी 'अवसर ऐप' पर परीक्षा