करनाल: कृषि कानून को निरस्त करवाने को लेकर किसान अलग-अलग तरीके से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने अब दुकानदारों और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को कृषि कानून के विरोध में जागरूक करने के लिए करनाल के कमेटी चौक पर हाथों में तख्ती और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पिछले कुछ दिनों से यहां हर रोज चौक पर किसान इसी तरह विरोध प्रदर्शन करेंगे जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं कर देती.
ये भी पढ़ें: करनाल में गुरुवार को होगी किसान महापंचायत, टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल
इस दौरान किसान नेता रामपाल चहल ने कहा कि किसानों को आंदोलन पर बैठे हुए लगभग 4 महीने होने वाले हैं लेकिन सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि किसान विभिन्न तरीके से इन तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं या विरोध जाहिर करने के लिए अलग-अलग तरीके से जूलूस निकाल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज हमने शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में तख्ती लेकर शहर के मुख्य चौक पर खड़े होकर आते जाते हुए लोगों को ये तख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि आज हमारे यहां खड़े होने का मुख्य मकसद ये है कि शहरवासी भी हमें सहयोग करें, क्योंकि इन कृषि कानूनों से सिर्फ किसान ही बर्बाद नहीं होगा बल्कि हर वर्ग पर इसका असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: रोहतक: महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को करनाल के असंध विधानसभा में किसान महापंचायत आयोजन की जा रही है जिसमें किसान संगठनों के बड़े नेता शिरकत करेंगे और 26 मार्च को किसानों के द्वारा एक बार फिर से सड़के बंद की जाएंगी जिसमें करनाल में नो स्थानों पर धरना दिया जाएगा.