ETV Bharat / state

हरियाणा में कृषि मंत्री जेपी दलाल का विरोध तेज, किसानों ने सीएम से की पद से हटाने की की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन - जेपी दलाल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

Farmers protest in karnal: वीरवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ करनाल में प्रदर्शन किया. बता दें कि कृषि मंत्री ने किसान नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से किसान उनका विरोध कर रहे हैं. किसानों ने सीएम से जेपी दलाल पर कार्रवाई की मांग की है.

farmers-protest-in-karnal-against-jp-dalal-controversial-statement-bharatiya-kisan-union-tikait-group
हरियाणा में कृषि मंत्री जेपी दलाल का विरोध तेज
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 5:34 PM IST

करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ करनाल में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल भिवानी में जेपी दलाल ने किसान नेताओं के ऊपर विवादित बयान दिया था. जिसके विरोध में किसान जेपी दलाल का विरोध कर रहे हैं. वीरवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने करनाल में प्रदर्शन किया. भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में किसानों ने उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल को तुरंत प्रभाव से उनके पद से निष्कासित करना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि किसान और किसान नेताओं के ऊपर कृषि मंत्री के द्वारा एक शर्मनाक बयान दिया गया है. जिसको हम अपने मुंह से बोलना भी उचित नहीं समझते.

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने मर्यादा से बाहर बयान दिया है. जिसके चलते आज करनाल में किसान रोष जाहिर करने के लिए आए हैं. किसानों ने प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल को तुरंत प्रभाव से निष्कासित करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो कृषि मंत्री समेत बीजेपी का विरोध पूरे हरियाणा में किया जाएगा.

रतन मान ने कहा कि उन्होंने किसान नेताओं के ऊपर इतना शर्मनाक बयान दिया है कि हर कोई उनके इस बयान से नाराज है. जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार नहीं थी, तब किसानों के साथ प्रदर्शन करने के लिए हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री भी आते थे. अनिल विज, ओमप्रकाश धनखड़ समेत कई नेताओं ने किसानों के साथ खड़े होकर किसानों के लिए प्रदर्शन किए हैं.

अब उनकी सरकार में किसानों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है. जिसकी किसान घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उनको मंत्री पद से निष्कासित नहीं किया जाता और उनके खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की जाती, तो जेपी दलाल और बीजेपी के खिलाफ आंदोलन तेज होगा. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

कृषि मंत्री का विवादित बयान: दरअसल कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान किसान नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था 'बहुत से लोग यहां बैठे रहते थे. अब मैं कुछ बोलूंगा तो कहेंगे कि गलत बोल रहा है. उन लोगों की घरवाली भी उनकी बात नहीं मानती थी, लेकिन उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा था. ये सच्चाई है. मैं उन सभी को जानता हूं. किसी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. किसी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. उल्टे-उल्टे काम कर रखे हैं. किसी की बहू भाग रही है, किसी की बेटी भाग रही है और वो किसानों के हितैषी बनते फिरते हैं.'

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कृषि मंत्री के विवादित बयान पर खाप समेत विपक्ष के नेताओं का पलटवार, बोले- तुरंत माफी मांगे जेपी दलाल

ये भी पढ़ें- Sugarcane Prices in Haryana: कृषि मंत्री का ऐलान- हरियाणा में गन्ना किसानों को पंजाब से अधिक मिलेंगे गन्ने के दाम

ये भी पढ़ें- महिलाओं पर विवादित बयान देकर घिरे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने साधा निशाना, कहा- जितनी निंदा की जाए वो कम

करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ करनाल में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल भिवानी में जेपी दलाल ने किसान नेताओं के ऊपर विवादित बयान दिया था. जिसके विरोध में किसान जेपी दलाल का विरोध कर रहे हैं. वीरवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने करनाल में प्रदर्शन किया. भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में किसानों ने उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल को तुरंत प्रभाव से उनके पद से निष्कासित करना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि किसान और किसान नेताओं के ऊपर कृषि मंत्री के द्वारा एक शर्मनाक बयान दिया गया है. जिसको हम अपने मुंह से बोलना भी उचित नहीं समझते.

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने मर्यादा से बाहर बयान दिया है. जिसके चलते आज करनाल में किसान रोष जाहिर करने के लिए आए हैं. किसानों ने प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल को तुरंत प्रभाव से निष्कासित करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो कृषि मंत्री समेत बीजेपी का विरोध पूरे हरियाणा में किया जाएगा.

रतन मान ने कहा कि उन्होंने किसान नेताओं के ऊपर इतना शर्मनाक बयान दिया है कि हर कोई उनके इस बयान से नाराज है. जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार नहीं थी, तब किसानों के साथ प्रदर्शन करने के लिए हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री भी आते थे. अनिल विज, ओमप्रकाश धनखड़ समेत कई नेताओं ने किसानों के साथ खड़े होकर किसानों के लिए प्रदर्शन किए हैं.

अब उनकी सरकार में किसानों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है. जिसकी किसान घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उनको मंत्री पद से निष्कासित नहीं किया जाता और उनके खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की जाती, तो जेपी दलाल और बीजेपी के खिलाफ आंदोलन तेज होगा. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

कृषि मंत्री का विवादित बयान: दरअसल कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान किसान नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था 'बहुत से लोग यहां बैठे रहते थे. अब मैं कुछ बोलूंगा तो कहेंगे कि गलत बोल रहा है. उन लोगों की घरवाली भी उनकी बात नहीं मानती थी, लेकिन उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा था. ये सच्चाई है. मैं उन सभी को जानता हूं. किसी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. किसी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. उल्टे-उल्टे काम कर रखे हैं. किसी की बहू भाग रही है, किसी की बेटी भाग रही है और वो किसानों के हितैषी बनते फिरते हैं.'

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कृषि मंत्री के विवादित बयान पर खाप समेत विपक्ष के नेताओं का पलटवार, बोले- तुरंत माफी मांगे जेपी दलाल

ये भी पढ़ें- Sugarcane Prices in Haryana: कृषि मंत्री का ऐलान- हरियाणा में गन्ना किसानों को पंजाब से अधिक मिलेंगे गन्ने के दाम

ये भी पढ़ें- महिलाओं पर विवादित बयान देकर घिरे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने साधा निशाना, कहा- जितनी निंदा की जाए वो कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.