करनाल: करनाल जिले के सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को लघुसचिवालय पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि भारत सरकार जो 15 देशों के साथ एक समझौता करने जा रही है. जिसमे समस्त किसान जो छोटे उद्योगों को चलाकर अपना कारोबार कर रहे हैं. उनका धंधा बंद हो जाएगा और सरकार बाहर से आने वाली वस्तुए जिसमें किसानों से जुड़े और डेयरी प्रोडक्ट से लेकर अन्य समान पर एक्साइज ड्यूटी खत्म करने जा रही है.
किसान विरोधी हैं मोदी सरकार
प्रदर्शन कर रहे किसान का कहना है कि देश की मोदी सरकार किसान विरोधी है. जो ये समझती है कि यहां के किसानों को अनाज और फसल पैदा करने की समझ नहीं है. इसीलिए सरकार विदेशी सामान को देश के अंदर मंगा रही है.
किसानों ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
समझौते का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन के बाद जिला सचिवालय में एकत्रित होकर पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो हम लोगों उग्र प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:गोपाल कांडा पर घिरी BJP, कांग्रेस ने बताया- भाजपा का दोहरा मापदंड