करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में ऑल इंडिया किसान कोऑर्डिनेशन समिति के बैनर तले और स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव की अगुवाई में प्रदेश के अलग-अलग 34 किसान संगठनों ने करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास और कैंप ऑफिस का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 26 नवंबर को दिल्ली की कूच करने की भी चेतावनी दी.
किसानों को रोकने के लिए पहले ही भारी पुलिस की तैनाती की गई थी, जिन्होंने किसानों को बीच में ही रोक दिया. इस प्रदर्शन की अगुवाई स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने की.
ये भी पढ़िए: जहरीली शराब मामला: 'पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दे सरकार'
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की बातों पर विचार नहीं किया गया और कृषि कानून को वापस नहीं लिया गया तो फिर 26 नवंबर को देश के अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. योगेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया तो फिर जहां-जहां भी किसानों को रोका जाएगा. वो वहीं बैठ कर अपना प्रदर्शन करते रहेंगे.