करनालः किसान अपनी मांग तीन कृषि कानून को निरस्त कराने के लिए दिल्ली में कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार के साथ बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा जिसके बाद किसान संगठनों के नेताओं ने भारत के सभी किसानों को कहा कि अब वे जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.
किसान नेता सुरेंद्र नरवाल ने कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में किसान व विभिन्न पार्टियों के लोग यहां पर प्रदर्शन कर रहे है हमारी यही मांग है कि किसी भी तरीके से सरकार इन तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करें क्योंकि यह किसान विरोधी कानून है. उन्होंने कहा कि अगर यह तीन कानून किसानों पर लागू होता हैं तो किसान पर साहूकार लोगों का कर बढ़ने लगेग और साथ ही यह कहा कि जो प्राइवेट कंपनियां हमारी फसल को खरीदेगी वह मनमाने दाम हमें देगी जिससे हम घाटे में चले जाएंगे और किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो जाएगा इसलिए हम अपने नहीं अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लड़ाई लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़े:दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता, प्रदर्शन जारी
उन्होने कहा कि आज किसान संगठनों के नेताओं के आदेश पर 3 बजे तक यह प्रदर्शन चलेगा.और जैसै ही उनके आदेश होगें ये प्रदर्शन बढ़ा दिया जाएगा.लेकिन अब किसान पीछे हटने वाला नही है.