करनाल: नेशनल हाईवे-44 पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड को किसानों ने तोड़ दिया है. इससे साफ पता चलता है कि दो जिलों की पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधों को किसानों ने नाकाम कर दिया है. किसानो अब करनाल से दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं.
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था, जो काफी हद तक कामयाब होता दिख रहा है. गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब के किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों ने अब सरकार के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढे़ं- अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेट्स, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
इससे पहले किसानों ने अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. वहां तो किसानों ने बैरिकेड्स को नदी में ही फेंक दिया. उसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. अंबाला पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.