करनाल: मंजूरा गांव करनाल में गेहूं की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय दवाई चढ़ने से किसान की मौत (farmer death in karnal) हो गई. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि गांव मंजूरा निवासी 45 वर्षीय किसान हेमद खेतीबाड़ी करता था. इसके साथ वो फर्नीचर बनाने का काम भी कर लेता था. हेमद ने डेढ़ एकड़ जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की फसल उगाई है. बीते बुधवार को हेमद गेहूं की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था. इस दौरान किसान को दवाई चढ़ गई. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां हेमद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस हादसे से परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. किसान हेमद परिवार में अकेला कमाने वाला था. हेमद तीन बच्चों का पिता था. एक लड़की है, जो शादीशुदा है और दो लड़के अभी कुंवारे हैं. किसान हेमद की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस ने किसान हेमद के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि हेमद खेतीबाड़ी करता था. खेत में दवाई का छिड़काव करते समय उसे दवाई चढ़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.