करनाल: जिला नगर योजनाकार विक्रम सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इंद्री लाडवा रोड पर करीब साढ़े 3 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण को गिराया. इस दौरान उनके साथ काफी पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार मौजूद रहे.
बता दें कि करनाल के डीटीपी प्रशासनिक अमले के इंद्री लाडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे. जहां पर जेसीबी की मदद से अवैध शोरूम के निर्माण को गिराया गया. इसके बाद जेसीबी ने कॉलोनी के ही सामने बने अवैध शोरूम पर पीला पंजा चलाया. इस मौके पर डीटीपी विक्रम सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बलिंद्र कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
ये भी पढ़िए: एक्शन में कैथल डीटीपी, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
डीटीपी विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण गिराया गया है. इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट के दायरे में आने वाले शोरूम पर भी कार्रवाई की गई है. अवैध कॉलोनियों में आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी, इसलिए आमजन से अपील है कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदे.