करनाल: हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ की जिला कमेटी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक में जींद में होने वाली कर्मचारियों की रैली को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में जींद में कर्मचारियों की रैली की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जींद की रैली सरकार की आंख व कान खोलने का काम करेगी. यदि सरकार ने कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
करनाल में कर्मचारियों की बैठक के बाद सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुशील गुर्जर ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इस सरकार को किसान, मजदूर व कर्मचारियों से कोई हित नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल पूंजीपतियों के हित के लिए सोचती है.
पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, NIT एक्सईएन पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि ना तो सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर रही है और ना ही पुरानी पेंशन को बहाल किया जा रहा है. कर्मचारियों की अन्य विभिन्न मांगें भी हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि 28 मई को जींद में लाखों की संख्या में कर्मचारी जुटेंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे. हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जींद में चेतावनी रैली कर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करेंगे.
पढ़ें : रोहतक में रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक, पेंशन बढ़ोतरी समेत इन मांगों को लेकर देंगे मंडल स्तरीय धरना
करनाल से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी रैली में भाग लेंगे. प्रदेश के सभी जिलों से रैली की तैयारियों को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह है. इस रैली में गेस्ट टीचर, कौशल टीचर, कंप्यूटर टीचर, सीम, लैब अटेंडेंट, कच्चे व पक्के कर्मचारियों के साथ रिटायर्ड कर्मचारी भाग लेंगे.