करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं. जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोड़े भाई को ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने परिजनों के आधार पर बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी बड़ा भाई फरार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक करनाल के गांव ओंगद में जमीनी विवाद को लेकर 30 वर्षीय सोनू की हत्या उसी के बड़े भाई महेंद्र ने कर दी. हत्या करने से पहले दोनों भाइयों के बीच में जमकर झगड़ा और हाथापाई भी हुई थी. फिर महेंद्र ने आपा खोते हुए गुस्से में आकर सोनू पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात के समय सोनू की पत्नी अपने 4 वर्षीय और डेढ़ वर्षीय बेटों को लेकर मायके गई हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में जमीन का बंटवारा हो चुका था, लेकिन विवाद चल रहा था. दोनों भाई ड्राइवर हैं.
ये भी पढ़िए: करनाल: डॉक्टर अभिषेक शर्मा का शव चौथे दिन नहर से हुआ बरामद
निसिंग थाना प्रभारी ऋषि पाल ने बताया कि मौका मुआयना और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं. परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. आरोपी मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.