करनाल: सीएम सिटी करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 765 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 373 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं आठ कोरोना मरीजों ने बुधवार को दम भी तोड़ा है.
करनाल उपायुक्त ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि करनाल में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 765 नए केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक लिए गए 3,11,156 में से 2,82,209 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के समय में फिर हुआ बदलाव, जानें क्या है नई टाइमिंग
करनाल में 5 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 25,619 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 20,256 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 239 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इस वक्त करनाल में कोरोना के 5,124 एक्टिव केस हैं.