करनाल: दीनबंधु सर छोटूराम की 140वीं जयंती पर करनाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. दुष्यंत चौटाला ने दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
जनसंबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि सर छोटूराम सर्व समाज के नेता थे. वो सभी को साथ लेकर चलते थे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विकास की सबसे मजबूत कड़ी है शिक्षा. ऐसे में दीनबंधु सर छोटूराम ने अनेक शिक्षण संस्थान स्थापित करने की पहल की. बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के उत्थान के लिए महान व्यक्तित्व वाले सर छोटूराम ने काम किया.
उन्होंने कहा कि समाज में असमानता को समानता की राह पर दिखाने में महान पुरुषों की अहम भूमिका रही है. सभा में विनम्रता और दूरदर्शी सोच रखने वाले सर छोटूराम ने सिर्फ एक बार नहीं बल्कि सर्व समाज का भला किया. उन्होंने कहा कि जो समाज और राष्ट्र अपने पूर्वजों का सम्मान करता है, उनके दिखाए गए रास्ते पर आगे बढ़ता है. वही समाज और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल ने शहादरा के भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल के लिए किया चुनाव प्रचार
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले छात्राओं, अधिकारियों और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने जाट भवन में आधुनिक पुस्तकालय बनाने के लिए 15 लाख और कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधाएं देने की भी बात कही.