करनाल: 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली बॉर्डर के लिए जा रहे हैं. जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाम की स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग के बाद किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत मिल गई है, जितने भी साथी अपनी ट्रोलियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रॉलियां ना लेकर आएं.
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच अब हरियाणा सरकार के लिए कुछ राहत नजर आ रही है. दरअसल, हरियाणा में किसान संगठनों ने ये ऐलान किया था कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी और जेजेपी नेताओं को ध्वजारोहण नहीं करने देंगे, लेकिन अब किसान संगठनों ने ये फैसला लिया है कि वो गणतंत्र दिवस पर इन नेताओं का विरोध नहीं करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाएंगे.
वहीं हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है. चढूनी वीडियो में कह रहे हैं कि हरियाणा में 26 जनवरी के दिन किसी भी मंत्री या फिर नेता का विरोध ना करें. अगर कोई मंत्री या विधायक झंडा फहराने जा रहा था तो उन्हें ना रोकें, क्योंकि अगर हम ऐसा करेंगे तो लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा.