ETV Bharat / state

करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार, अवैध अंग्रेजी शराब की 168 पेटियां बरामद

करनाल में पुलिस ने अवैध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की 168 पेटियां बरामद की गई है. (Illegal English liquor recovered in Karnal)

Drug smuggler arrested in Karnal illegal English liquor recovered
करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 2, 2023, 5:01 PM IST

करनाल: जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को शराब की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की शिकायत पिछले काफी समय से मिल रही थी. कुलदीप सिंह पुत्र आजाद सिंह वासी गांव किठाना जिला कैथल बिना किसी वैध लाइसेंस और परमिट के अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करता है. बीती रात आरोपी व्यक्ति के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने अड्डा उपलाना पर नाकाबंदी शुरू की.

नाकाबंदी के कुछ समय बाद वहां बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जो गाड़ी ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर अपनी गाड़ी को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया. जिसने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप सिंह बताया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से अलग-अलग मार्क की अंग्रेजी शराब की 168 पेटी बरामद हुई.

बरामद की गई शराब की पेटियों में 10 पेटी सिग्नेचर रेयर, 5 पेटी सिग्नेचर प्रीमियम, 10 पेटी ऑल सीजन, 5 पेटी ओकन ग्लो, 15 पेटी गोल्फर सॉट, 15 पेटी रॉक फोर्ड, 10 पेटी ब्लेंडर प्राइड, 5 पेटी अध्धा ब्लेंडर प्राइड, 12 पेटी मैजिक मूवमेंट, 7 पेटी अध्धा मैजिक मूवमेंट, 10 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 2 पेटी अध्धे इम्पीरियल ब्लू, 2 पेटी पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 20 पेटी स्टर्लिंग रिजर्व, 5 पेटी अध्धे स्टर्लिंग रिजर्व, 19 पेटी रोयल स्टेग, 4 पेटी अध्धे रॉयल स्टैग, 5 पेटी पव्वे रॉयल स्टैग, 5 पेटी अध्धे व 2 पेटी पव्वे मैकडोल के बरामद हुई है. जिसमें कुल 1572 बोतल, 672 अध्धे व 432 पव्वे मिले. पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आबकारी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: आप भी इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं बिजनेस तो सावधान हो जाएं, साइबर अपराधी ग्राहक बनकर ऐसे कर रहे ठगी

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक ठेकेदार की शराब अपनी गाड़ी में भरकर लेकर जा रहा था. जिसका उसके पास कोई लाइसेंस व परमिट नही था. उसने बताया कि वह इस शराब को करनाल में एक जगह से लोड करके लाया था और जींद जिले में नरवाना में लेकर जा रहा था. पिछले काफी समय से वह शराब बेचने का काम कर रहा था. आरोपी को आज पेश अदालत किया गया.

करनाल: जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा एक आरोपी को शराब की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की शिकायत पिछले काफी समय से मिल रही थी. कुलदीप सिंह पुत्र आजाद सिंह वासी गांव किठाना जिला कैथल बिना किसी वैध लाइसेंस और परमिट के अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करता है. बीती रात आरोपी व्यक्ति के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने अड्डा उपलाना पर नाकाबंदी शुरू की.

नाकाबंदी के कुछ समय बाद वहां बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जो गाड़ी ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर अपनी गाड़ी को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया. जिसने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप सिंह बताया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से अलग-अलग मार्क की अंग्रेजी शराब की 168 पेटी बरामद हुई.

बरामद की गई शराब की पेटियों में 10 पेटी सिग्नेचर रेयर, 5 पेटी सिग्नेचर प्रीमियम, 10 पेटी ऑल सीजन, 5 पेटी ओकन ग्लो, 15 पेटी गोल्फर सॉट, 15 पेटी रॉक फोर्ड, 10 पेटी ब्लेंडर प्राइड, 5 पेटी अध्धा ब्लेंडर प्राइड, 12 पेटी मैजिक मूवमेंट, 7 पेटी अध्धा मैजिक मूवमेंट, 10 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 2 पेटी अध्धे इम्पीरियल ब्लू, 2 पेटी पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 20 पेटी स्टर्लिंग रिजर्व, 5 पेटी अध्धे स्टर्लिंग रिजर्व, 19 पेटी रोयल स्टेग, 4 पेटी अध्धे रॉयल स्टैग, 5 पेटी पव्वे रॉयल स्टैग, 5 पेटी अध्धे व 2 पेटी पव्वे मैकडोल के बरामद हुई है. जिसमें कुल 1572 बोतल, 672 अध्धे व 432 पव्वे मिले. पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आबकारी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: आप भी इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं बिजनेस तो सावधान हो जाएं, साइबर अपराधी ग्राहक बनकर ऐसे कर रहे ठगी

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक ठेकेदार की शराब अपनी गाड़ी में भरकर लेकर जा रहा था. जिसका उसके पास कोई लाइसेंस व परमिट नही था. उसने बताया कि वह इस शराब को करनाल में एक जगह से लोड करके लाया था और जींद जिले में नरवाना में लेकर जा रहा था. पिछले काफी समय से वह शराब बेचने का काम कर रहा था. आरोपी को आज पेश अदालत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.