करनाल: सीएम सिटी करनाल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान (karnal coronaviruu vaccination) की शुरुआत हो गई है. रविवार को वैक्सीनेशन कैंप सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बल्डी बाईपास रोड पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन में लोगों ने अपनी कारों में बैठकर टीकाकरण करवाया.
कोरोना वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग परिवार सहित अपनी गाड़ियों में पहुंचे और देखते ही देखते सड़क पर लंबी वाहनों की कतार लग गई. लोगों ने सरकार के इस कदम को सराहनीय बताया है. लोगों ने कहा कि ये सुविधा काफी अच्छी है.
हर शनिवार-रविवार होगा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ. नीलम वर्मा ने बताया कि करनाल में हर शनिवार और रविवार को ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन होगा. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन कैंप में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर पर चार कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में वैक्सीन नहीं लगी तो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए लोग
डॉ. नीलम ने कहा कि ऐसे लोगों का पंजीकरण मौके पर ही किया जा रहा है जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक टीकाकरण करवाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा तक अपनी गाड़ी में ही बैठना होगा.
ये भी पढे़ं- पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, 18 से 44 साल के लोगों को दी गई पहली डोज