करनाल: निजी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया लेकिन जब उसकी तलाश की गई तो नहर के किनारे उसकी गाड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची.
लापता डॉक्टर का नाम अभिषेक बताया जा रहा है जो मूल रूप से उतरप्रदेश का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नहर के किनारे एक लावारिस हालत में गाड़ी खड़ी है और उसी के अंदर मोबाइल भी पड़ा हुआ है, हो सकता है कि इस गाड़ी का चालक नदी में कूद गया हो.
ये भी पढ़ें: सूखी पड़ी नहर में फुटबाल खेल रहे बच्चों को रेत में दबा मिला व्यक्ति का शव
जिसके आधार पर गोताखोरों को बुलाया गया है और नहर में तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि लापता डॉक्टर यूपी का रहने वाला है जो करनाल के एक हॉस्पिटल में काम करता है. फिलहाल पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की है और गोताखोर बुलाकर नहर में भी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: प्यार में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट, 2 महीने बाद ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
वहीं डॉक्टर अभिषेक के साथ काम करने वाले अन्य डॉक्टरों ने बताया कि शाम को अभिषेक ने उनके साथ ही खाना खाया था और उसके बाद गाड़ी लेकर वो कहीं चला गया. जिसके बाद गाड़ी यहां नहर के किनारे मिली है. आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर अभिषेक ने नहर में कूद कर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.