करनाल: रायपुर जाटान गांव के एक व्यक्ति ने सन्दिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बाद में पुलिस की ओर से शव को पोस्टमोर्टम के लिए कल्पना चावला लाया गया. जहां व्यक्ति के शव को लेने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस बल को आकर मामला शांत कराना पड़ा. बता दें कि एक पक्ष मृतक की पत्नी का परिवार था तो वहीं दूसरी दूसरा पक्ष एक दूसरी महिला का था, जो मृतक के साथ कई सालों से लिव इन में रही थी. बाद में पुलिस ने मृतक हरि ओम के परिवार को उसका शव सौप दिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष वालो ने हंगामा किया.
ये भी पढ़िए: भिवानी: जिस जगह बेटे ने की थी आत्महत्या, उसी जगह फंदे पर लटका मिला मां का शव
दरअसल, गांव रायपुर के रहने वाले हरि ओम की शादी सुमन से हुई थी. हरिओम का एक 18 साल का लड़का भी है, लेकिन कुछ सालों से हरि ओम दूसरी महिला के साथ रह रहा था. बाद में हरि ओम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद उसकी पत्नी और प्रेमिका के परिजनों के बीच शव लेने को लेकर हंगामा हुआ.
मां-पत्नी को सौंपा गया शव
दोनों पक्षों को आमने-सामने देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला. बाद में हरि ओम की मां और उसकी पत्नी को उसका शव सौंप दिया गया.