करनाल:उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उद्योगपतियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की बैठक ली. उपायुक्त ने सभी से कोरोना को लेकर सहयोग मांगा.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता के सहयोग की जरूरत है. हर नागरिक को मानवता के नाते अपने फायदे और नुकसान को भूल कर इस त्रासदी पर अंकुश लगाने के लिए घरों में रहकर आराम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर जरुरत की चीजों को मुहैया करवाया जाएगा. किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में सभी को सचेत किया कि ये एक महामारी है. मानवता के नाते आर्थिक नुकसान कोई मायने नहीं रखता. जब व्यक्ति नहीं रहेंगे तो धन का क्या फायदा?
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस: सोनीपत में लॉकडाउन का असर, पुलिस दिख रही चौकस
उपायुक्त ने कहा कि व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं के लिए मेडिकल स्टोर, किराने की दुकान, सब्जी मंडी, गैस एजेंसी ,पेट्रोल पंप ,बैंक के एटीएम और दूध की डेयरी खुली रहेगी, ताकि लोगों को किसी भी चीज की कमी ना हो. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जरूरी है कि सभी अपने घरों में रहें. जिले में धारा 144 लगी हुई है. एक जगह 5 से ज्यादा व्यक्ति इक्कठे नहीं हो सकते हैं.