करनाल: करनाल के जिला सचिवालय के सामने सैकड़ों ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.
बता दें कि करनाल के बलेहड़ा गांव में बीते 27 नवंबर को एक शादी समारोह से लौट रहे मासूक नाम के व्यक्ति की गोली की दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस हत्या के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने सचिवालय के सामने अपना रोष प्रकट किया.
ग्रामीणों का कहना है कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उनका कहना है कि पुलिस ने केवल एक आरोपी को अभी तक गिरफ्तार किया है. हत्या करने वाले आरोपी अभी भी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं. उसके बाद भी पुलिस उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें: सांडों की लड़ाई में घायल हुए दो साल के बच्चे की अस्पताल में हुई मौत
इस दौरान ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.
फिलहाल एसपी ने ग्रामीणों और परिजनों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा आखिर कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाती है.