करनाल: हरियाणा के करनाल में मानवता को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है. गांव बजीदा जाटान रेल पटरी के किनारे के पास एक 6 महीने का शव बन्द पिले कट्टे में मिला. शव को देखने पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. देर शाम लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंच कर कट्टे को खोला तो बच्चे का शव मिला.
पुलिस द्वारा छानबीन करने पर बच्चे के सिर और कान के पास हल्की चोट के निशान मिले हैं. वहीं, मौके पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं, मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि आसपास बने मजदूरों के निवास स्थान है. देखने में मृतक बच्चा मजदूर परिवार का लगता है. वहीं, जांच अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या करने के बाद कट्टे में बंद कर किसी ने पटरी के किनारे फेंक दिया है. आसपास बच्चे के कुछ कपड़े भी मिले हैं.
जांच अधिकारी ने कहा कि, अभी शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाया है कि बच्चा किसका है, लेकिन आसपास रहने वालों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत हुई है या किसी ने हत्या की है.
ये भी पढ़ें: Woman raped in Faridabad: नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार