करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में शहीद उधम सिंह चौक के नजदीक जंगल में एक शव गली-सड़ी हालत में मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि शव करीब 30 दिन पुराना है. बॉडी इतनी सड़ चुकी है कि पता लगाना बेहद मुश्किल था कि शव किसी पुरुष का है या फिर महिला का है. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने में जुटी है. पुलिस को अभी पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
ये भी पढ़ें: Suicide in Karnal: करनाल में पुलिस कर्मचारी ने की आत्महत्या, मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट
पुलिस अधिकारी जब शव के पास गए तो इतनी दुर्गन्ध थी कि शव की जांच करना भी मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया है. थाना प्रभारी श्लिंदर ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जानकारी मिली है कि एक राहगीर सड़क पर अपने वाहन को खड़ा करके जंगल के अंदर लघुशंका के लिए गया था. जंगल में थोड़ा अंदर जाने पर राहगीर को पेड़ के पास कुछ नजर आया. जिसके बाद राहगीर थोड़ा नजदीक गया तो एक शव संदिग्ध हालत में (Dead Body Found In Karnal Haryana) मिला. व्यक्ति तुरंत बाहर गया और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद सेक्टर 32-33 थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: Cousin Sister Missing In Karnal: करनाल में दो चचेरी बहनें लापता, एक 18 तो दूसरी की उम्र 19 साल, जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच की. टीम द्वारा जांच करने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है. शव के कपड़ों को खंगालने के बाद कोई दस्तावेज पुलिस के हाथ नहीं लगा. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.