करनाल: पिछले काफी समय से साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से आम जनता काफी परेशान है. लोग ऐसे साइबर क्राइम का शिकार ना हो इसके लिए अब पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल जिले से किया गिरफ्तार
कैथल, करनाल और पानीपत में होने वाले इस अपराध को रोकने के लिए करनाल में रेंज स्तर पर साइबर थाना खोला गया है जिसका शुभारंभ करनाल रेंज आईजी भारती अरोड़ा ने किया. डिटेक्टिव स्टाफ कार्यालय, सिविल लाइन थाना के पास स्थापित किए गए इस थाने का इंचार्ज इकोनॉमिक सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को बनाया गया है, जबकि इसमें 4 इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, 4 सहायक सब इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दीप सिद्धू की गरफ्तारी पर करनाल पुलिस का बयान, दिल्ली पुलिस ने हमें नहीं दी कोई जानकारी
इस मौके पर आईजी भारती अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में रेंज स्तर पर साइबर थाने खोले जा रहे हैं ताकि इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि ये थाना करनाल रेंज के अंतर्गत आने वाले पानीपत और कैथल क्षेत्र में होने वाले अपराध पर नियंत्रण रख सकेगा.
आईजी भारती ने कहा कि बढ़ते डिजिटल के प्रभाव के चलते साइबर अपराध के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इसमें ऑनलाइन ठगी से लेकर इंटरनेट मीडिया के जरिए भी कई प्रकार के अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में साइबर थानों की बड़ी जरूरत महसूस की गई है.
ये भी पढ़ें: STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है जिसमें एक बड़ा प्रयास साइबर थाना खोला जाना भी है. ये थाना खोले जाने से लंबित पड़े साइबर अपराध के मामले भी निपटाने में सहायता मिल पाएगी, वहीं भविष्य में ऐसे अपराधों पर अवश्य ही रोक लग पाएगी.