ETV Bharat / state

गौशाला में 45 गायों की मौत मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, गुड़ में सल्फास देकर की गोहत्या!

हरियाणा के जिला करनाल में बीती 27 जनवरी को 45 गायों की अचानक मौत (45 cows killed in Karnal) हो गई थी. इस मामले में सीआईए-2 ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है.

45 cows killed in Karnal
45 गायों की मौत के जिम्मेदार चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:10 PM IST

करनाल: करनाल में बीती 27 जनवरी को इलाके में हड़कंप मच गया जब, गांव फुसगढ़ स्थित नगर निगम की गउशाला में 45 गायों की मौत हो गई थी. जिसके बाद थाना सेक्टर-32/33 करनाल में केद दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आज सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के नाम विशाल वासी डेहा बस्ती शाहबाद, रजत करनाल, सुरज निवासी जम्मू-कश्मीर, सोनू वासी डेहा बस्ती अंबाला कैंट बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इन चारों आरोपियों ने मिलकर गायों को मारने की योजना बनाई थी. आरोपियों ने बसंत पंचमी वाले दिन गायों को मारने की योजना आरोपी अमर वासी डेहा बस्ती शाहबाद के साथ मिलकर बनाई थी. हत्या की बनाई गई साजिश के मुताबिक सभी आरोपी मिलकर देर रात गउशाला में गये और गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को दे दिया. जिन भी गायों ने वह सल्फास वाला गुड़ खाया वे सभी करीब 45 गाय मृत मिली.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: बाइक से फिसले बुजुर्गों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी अमर अभी फरार है, जिसे बहुत जल्द गिरफतार किया जाएगा. उन्होंनें बताया कि सोमवार को चारों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उनके साथ इस वारदात में और कौन-कौन शामिल हैं और उन्होंनें इससे पहले कितने गउवंशों के साथ यह अपराध किया है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी की ऐसे अपराध को कहां-कहां किया गया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सात महीने के बच्चे की कब्र पर तांत्रिक क्रिया! दो दिन पहले किया गया था दफन

करनाल: करनाल में बीती 27 जनवरी को इलाके में हड़कंप मच गया जब, गांव फुसगढ़ स्थित नगर निगम की गउशाला में 45 गायों की मौत हो गई थी. जिसके बाद थाना सेक्टर-32/33 करनाल में केद दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आज सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के नाम विशाल वासी डेहा बस्ती शाहबाद, रजत करनाल, सुरज निवासी जम्मू-कश्मीर, सोनू वासी डेहा बस्ती अंबाला कैंट बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इन चारों आरोपियों ने मिलकर गायों को मारने की योजना बनाई थी. आरोपियों ने बसंत पंचमी वाले दिन गायों को मारने की योजना आरोपी अमर वासी डेहा बस्ती शाहबाद के साथ मिलकर बनाई थी. हत्या की बनाई गई साजिश के मुताबिक सभी आरोपी मिलकर देर रात गउशाला में गये और गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को दे दिया. जिन भी गायों ने वह सल्फास वाला गुड़ खाया वे सभी करीब 45 गाय मृत मिली.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: बाइक से फिसले बुजुर्गों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी अमर अभी फरार है, जिसे बहुत जल्द गिरफतार किया जाएगा. उन्होंनें बताया कि सोमवार को चारों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उनके साथ इस वारदात में और कौन-कौन शामिल हैं और उन्होंनें इससे पहले कितने गउवंशों के साथ यह अपराध किया है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी की ऐसे अपराध को कहां-कहां किया गया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सात महीने के बच्चे की कब्र पर तांत्रिक क्रिया! दो दिन पहले किया गया था दफन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.