ETV Bharat / state

करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई - Karnal Corona Vaccine Central Store

पुलिस की हाई सिक्योरिटी के बीच करनाल के केंद्रीय मेडिकल स्टोर में कोरोना की वैक्सीन को रखवाया गया है. यहां से अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न जिलों और राज्यों में सप्लाई की जाएगी.

Karnal Central Medical Store
Karnal Central Medical Store
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:55 PM IST

करनाल: उत्तर भारत में करनाल को कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर बनाया गया है. करनाल से ही पूरे हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों को कोरोना की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी. वहीं अब वैक्सीन का इंतजार भी खत्म हो चुका है. मंगलवार को करनाल में कोरोना वैक्सीन का पहला लोट पहुंच चुका है.

पुलिस की हाई सिक्योरिटी के बीच करनाल के केंद्रीय मेडिकल स्टोर में कोरोना की वैक्सीन को रखवाया गया है. यहां से अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न जिलों और राज्यों में सप्लाई की जाएगी. बता दें कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होना है. उत्तर भारत के लिए करनाल को सेंट्रल स्टोर बनाया गया है.

जानें कैसे आपके शहर तक पहुंचेगी वैक्सीन

पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए सात स्टोर निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से करनाल में भी एक स्टोर निर्धारित किया गया है. उत्तर भारत में दो स्टोर बनाए गए हैं. जो दिल्ली और करनाल में बनाए गए हैं. करनाल से ही पूरे हरियाणा और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई

बता दें कि देश में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन निर्माता सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर इन सेंट्रल स्टोर्स पर अपनी वैक्सीन भेजेंगे. हवाई मार्ग से कुल चार स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी, जिनमें करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.

इन सेंट्रल स्टोर्स से ही वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाया जाएगा, जो कि स्पेशल फ्रिज वाली वैन या किसी वाहन से ले जाई जाएगी. ये वैक्सीन राज्यों के मुख्य सेंटर पर पहुंचेगी, जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ये जिलों में मौजूद वैक्सीन हेल्थ सेंटर तक पहुंचेगी.

सेंट्रल स्टोर पर लगाया गया तापमान ट्रैकर

वैक्सीन को एक निश्चित तापमान में रखा जाना है, ऐसे में तापमान ट्रैकर लगाए गए हैं जो हर राज्य-जिले के वैक्सीन स्टोर की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 29 हजार कोल्ड चेन प्वाइंट्स हैं, इसमें फ्रीज, ड्राई आइस, कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधा हैं.

'हरियाणा में 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन'

गौरतलब है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.

अनिल विज ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, राज्य के तीन वर्गों के 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

करनाल: उत्तर भारत में करनाल को कोरोना वैक्सीन का सेंट्रल स्टोर बनाया गया है. करनाल से ही पूरे हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों को कोरोना की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी. वहीं अब वैक्सीन का इंतजार भी खत्म हो चुका है. मंगलवार को करनाल में कोरोना वैक्सीन का पहला लोट पहुंच चुका है.

पुलिस की हाई सिक्योरिटी के बीच करनाल के केंद्रीय मेडिकल स्टोर में कोरोना की वैक्सीन को रखवाया गया है. यहां से अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न जिलों और राज्यों में सप्लाई की जाएगी. बता दें कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होना है. उत्तर भारत के लिए करनाल को सेंट्रल स्टोर बनाया गया है.

जानें कैसे आपके शहर तक पहुंचेगी वैक्सीन

पूरे भारत में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए सात स्टोर निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से करनाल में भी एक स्टोर निर्धारित किया गया है. उत्तर भारत में दो स्टोर बनाए गए हैं. जो दिल्ली और करनाल में बनाए गए हैं. करनाल से ही पूरे हरियाणा और दूसरे पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस की वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई

बता दें कि देश में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन निर्माता सरकार से मिले ऑर्डर के आधार पर इन सेंट्रल स्टोर्स पर अपनी वैक्सीन भेजेंगे. हवाई मार्ग से कुल चार स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी, जिनमें करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.

इन सेंट्रल स्टोर्स से ही वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाया जाएगा, जो कि स्पेशल फ्रिज वाली वैन या किसी वाहन से ले जाई जाएगी. ये वैक्सीन राज्यों के मुख्य सेंटर पर पहुंचेगी, जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ये जिलों में मौजूद वैक्सीन हेल्थ सेंटर तक पहुंचेगी.

सेंट्रल स्टोर पर लगाया गया तापमान ट्रैकर

वैक्सीन को एक निश्चित तापमान में रखा जाना है, ऐसे में तापमान ट्रैकर लगाए गए हैं जो हर राज्य-जिले के वैक्सीन स्टोर की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 29 हजार कोल्ड चेन प्वाइंट्स हैं, इसमें फ्रीज, ड्राई आइस, कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसी सुविधा हैं.

'हरियाणा में 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन'

गौरतलब है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.

अनिल विज ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, राज्य के तीन वर्गों के 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.