ETV Bharat / state

राम रहीम की पैरोल पर बोले विधायक शमशेर गोगी, RSS के लोग बिना फायदे के कुछ नहीं करते, इतनी हमदर्दी है तो छोड़ क्यों नहीं देते

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 11:10 PM IST

रेप और हत्या के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिनले पर बीजेपी सरकार कटघरे में है. इस मामले पर कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है.

Congress MLA Shamsher Singh Gogi
राम रहीम को मिली पैरोल
राम रहीम की पैरोल पर बोले विधायक शमशेर गोगी

करनाल: हत्या और बलात्कार का दोषी डेरा सच्चा सौदा का मुखिया गुरमीत राम रहीम एक बार फिर 30 दिन की पैरोल पर बाहर आ गया है. हालांकि इस बार राम रहीम को डेरा मुख्यालय में जाने की इजाजत नहीं होगी. दोषी राम रहीम को बार-बार मिल रही पैरोल को लेकर सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बता दें कि दोषी राम रहीम इस बार 7वीं बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, 15 अगस्त को मनाएगा जन्मदिन, कड़ी सुरक्षा में पहुंचा बरनावा आश्रम

करनाल के असंध से कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने राम रहीम के जेल से बाहर आने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को राम रहीम को जेल से छोड़ ही देना चाहिए. बार-बार उसे पैरोल दी जा रही है, क्या ये कानून बाकी कैदियों के लिए भी हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर बाबा के साथ बीजेपी को इतनी हमदर्दी है, तो छोड़ ही क्यों नहीं देते. बीजेपी को बाबा से कोई तो लालच होगी, तभी उसे बार-बार पैरोल मिली है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब इलेक्शन आते हैं, तभी राम रहीम को पैरोल मिल जाती है.

डेरा प्रमुख राम रहीम को कब-कब पैरोल मिली:

  1. राम रहीम को पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
  2. डेरा प्रमुख को दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
  3. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल दी गई थी.
  4. वहीं, चौथी बार जून 2022 को डेरा प्रमुख को एक महीने की पैरोल दी गई.
  5. पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को डेरा प्रमुख राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई.
  6. छठवीं बार 21 जनवरी 2023 को राम रहीम को फिर 40 दिनों की पैरोल दी गई.
  7. 20 जुलाई 2023 को 7वीं बार फिर डेरा प्रमुख को पैरोल दी गई है, जो 30 दिन की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का नया कानून बना राम रहीम के लिए रामबाण, जानिए कैसे मिल रही बार-बार पैरोल

राम रहीम की पैरोल पर बोले विधायक शमशेर गोगी

करनाल: हत्या और बलात्कार का दोषी डेरा सच्चा सौदा का मुखिया गुरमीत राम रहीम एक बार फिर 30 दिन की पैरोल पर बाहर आ गया है. हालांकि इस बार राम रहीम को डेरा मुख्यालय में जाने की इजाजत नहीं होगी. दोषी राम रहीम को बार-बार मिल रही पैरोल को लेकर सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बता दें कि दोषी राम रहीम इस बार 7वीं बार पैरोल पर बाहर आ चुका है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, 15 अगस्त को मनाएगा जन्मदिन, कड़ी सुरक्षा में पहुंचा बरनावा आश्रम

करनाल के असंध से कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने राम रहीम के जेल से बाहर आने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को राम रहीम को जेल से छोड़ ही देना चाहिए. बार-बार उसे पैरोल दी जा रही है, क्या ये कानून बाकी कैदियों के लिए भी हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर बाबा के साथ बीजेपी को इतनी हमदर्दी है, तो छोड़ ही क्यों नहीं देते. बीजेपी को बाबा से कोई तो लालच होगी, तभी उसे बार-बार पैरोल मिली है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब इलेक्शन आते हैं, तभी राम रहीम को पैरोल मिल जाती है.

डेरा प्रमुख राम रहीम को कब-कब पैरोल मिली:

  1. राम रहीम को पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
  2. डेरा प्रमुख को दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.
  3. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल दी गई थी.
  4. वहीं, चौथी बार जून 2022 को डेरा प्रमुख को एक महीने की पैरोल दी गई.
  5. पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को डेरा प्रमुख राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई.
  6. छठवीं बार 21 जनवरी 2023 को राम रहीम को फिर 40 दिनों की पैरोल दी गई.
  7. 20 जुलाई 2023 को 7वीं बार फिर डेरा प्रमुख को पैरोल दी गई है, जो 30 दिन की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का नया कानून बना राम रहीम के लिए रामबाण, जानिए कैसे मिल रही बार-बार पैरोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.