करनाल: करनाल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव गगसीना के पास दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक 18 वर्षीय युवक की गर्दन में मोटरसाइकिल का हैंडल घुस गया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मुनक थाना की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा.
ये भी पढ़ें- करनाल सड़क हादसा: शादी से लौट रहे 6 लोग भीषण हादसे का हुए शिकार, 4 की मौत, 2 गंभीर स्थिति में
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम रवि था, जिसकी उम्र 18 वर्ष थी. वह गगसीना गांव के पास बड़ा बस्ती में रहता था. शुक्रवार देर शाम वह अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गगसीना में किसी काम के लिए जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि रवि की गर्दन में मोटरसाइकिल का हैंडल घुस गया और सर पर भी काफी चोटें आईं. वहां पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में घरौंडा के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया डॉक्टरों ने जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल
मृतक रवि अपने परिवार में एकलौता बेटा था. उसके पिता की भी करीब 1 वर्ष पहले मौत हो चुकी है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार रवि ने पिछले वर्ष ही 12वीं पास की थी. 12वीं पास करने के बाद वो मां के साथ मिलकर मजदूरी का काम करता था. मुनक थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम गगसीना गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से रवि नामक युवक की मौत हो गई. अन्य 2 लोग भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में दो ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक चालक की मौके पर मौत, तीन घायल