करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार किया. सीएम मनोहर लाल ने करनाल के 5 गांवों में चुनावी प्रचार कर बीजेपी प्रत्याशी संजय भाटिया के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
सीएम मनोहर लाल ने पहली जनसभा कछवा गांव में की. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चंदा देने की अपील कर रही है. वो लोगों को डरा धमका कर पैसे नहीं ले रही है. आपको बता दें कि कुलदीप शर्मा ने बीजेपी पर चंदा के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया था. जिसका जवाब अब सीएम मनोहर लाल ने दिया.
ये भी पढ़े: बीजेपी चुनाव के लिए चंदे के नाम पर कर रही उगाही- कुलदीप शर्मा
वंशवाद पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि 2014 में सबसे ज्यादा वंशवाद था, लेकिन अब बीजेपी वंशवाद को पूरी तरह से खत्म कर रही है. सीएम ने कहा कि अगर मोदी जैसे व्यक्ति प्रधान मंत्री और मेरे जैसा किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है तो आने वाले वक्त वंशवाद भी खत्म हो जाएगा.