करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रविवार से अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सबसे पहले वार्ड नंबर-6 के बीजेपी कार्यकर्ताओं की समस्या अधिकारियों के सामने रखी. इसके बाद किस तरीके से पार्टी को मजबूत बनाना है इस पर चर्चा की गई. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले समय में चुनाव हैं उसको लेकर भी अब कार्यकर्ताओं से बातचीत की जा रही है.
MSP पर क्या बोले सीएम: वहीं, पीपली में होने वाली महापंचायत पर सीएम ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत भी हुई है. हमने अपने निर्णय भी किसान नेताओं को बता दिए हैं. हैफेड 4800 रुपए में सूरजमुखी की फसल खरीद रही है. 1000 भावंतर भरपाई योजना के तहत किसानों को दिए जा रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से किसानों को एमएसपी के नजदीक रेट मिले.
ये भी पढ़ें: जीटी रोड जाम कर बैठे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में
एक ओर सूरजमुखी को लेकर योजना ला रहे हैं, हैफेड ने एक प्लान बनाया है कि 4 एकड में एक प्लांट बनाया जाएगा, जिसमें सूरजमुखी के बीज से तेल और घी बनाया जाएगा. इसमें 20,000 टन बीज की उसकी क्षमता होगी और इसका लाभ किसानों को होगा. गठबंधन पर ने कहा कि सीएम हमारा गठबंधन चल रहा है और आगे भी चलेगा. रामकरण काला का मुझे चेयरमैन का कोई इस्तीफा नहीं मिला है.
विपक्ष पर बरसे सीएम मनोहर लाल: पहलवानों के मसले पर सीएम बोले कि पहलवानों से केंद्रीय मंत्री बातचीत हो रही है, पहलवानों के मुद्दे में कोई समस्या नहीं है, जल्द ठीक होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केंद्रीय नेताओं की हरियाणा में रैलियां होगी. हर लोकसभा क्षेत्र में रैली होगी. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष बोले तो ठीक, हम बोले तो सबको कड़वा लगे.
ये भी पढ़ें: खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग
पोर्टल पर विपक्ष के बयान पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पोर्टल से आम जनता को लाभ मिल रहा है. दलालों पर बोलते हुए कहा कि धोले कपड़ों को हमने घूंटी पर टंगा दिया है. आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली और पानी देने के बयान पर सीएम उन्हें घेरते हुए नजर आए और कहा कि ये फ्री बीज अच्छे नहीं है, जनता हित में नहीं है.
ये भी पढ़ें: पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप पंचायतों से सीएम मनोहर लाल ने की अपील, सुनिए क्या कहा