ETV Bharat / state

सरकार और किसानों की बैठक से पहले बोले सीएम, 'कुछ किसान अभी भी अड़े हुए हैं' - manohar lal farm laws

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. भारत बंद के दौरान भी किसान शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने उम्मीज जताई कि 9 दिसंबर की बैठक में कोई ना कोई हल जरूर निकलेगा.

मनोहर लाल किसान आंदोलन
मनोहर लाल किसान आंदोलन
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:58 PM IST

करनाल: 9 दिसंबर को किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक होनी है. बैठक से एक दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने भारत बंद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चले इसकी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, लेकिन बहुत सारे किसानों की संख्या ऐसी है जो कृषि कानूनों में सुधार का समर्थन कर रहे हैं.

सरकार और किसानों की बैठक से पहले ये बोले सीएम, देखें वीडियो

उन्होंने जेजेपी के कई विधायकों द्वारा किसानों को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि ये कोई विषय नहीं है कि कौन किसको समर्थन देता है. उन्होंने कहा कि किसान हम सभी के हैं. हम भी किसानों के बीच में ही रहते हैं. कोई खुलकर समर्थन देगा तो कोई खुलकर समर्थन नहीं देगा.

'सम्मान व्यक्ति विशेष का नहीं होता'

हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में अवॉर्ड वापस लौटाने की बात सामने आ रही है. बॉक्सर विजेंदर सिंह भी किसानों के समर्थन में आगे आए हैं. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने 1 मुहावरे का उदाहरण देते हुए कहा कि एक दौड़ एक होड़. आखिर सम्मान तो सम्मान होता है. उन्होंने कहा व्यक्ति विशेष को सम्मान नहीं दिया जाता. सम्मान तो राष्ट्र का प्रतीक होता है.

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की बैठक के बाद में कोई ना कोई हल निकलने की उम्मीद जताई है. पंजाबी कलाकार योगराज सिंह द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बात गलत होगी उसे गलत कहने में कोई हर्ज नहीं है. हालांकि योगराज सिंह ने अपने बयान पर माफी मांग ली है.

ये भी पढे़ं- भारत बंद के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से की मुलाकात

करनाल: 9 दिसंबर को किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक होनी है. बैठक से एक दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने भारत बंद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चले इसकी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, लेकिन बहुत सारे किसानों की संख्या ऐसी है जो कृषि कानूनों में सुधार का समर्थन कर रहे हैं.

सरकार और किसानों की बैठक से पहले ये बोले सीएम, देखें वीडियो

उन्होंने जेजेपी के कई विधायकों द्वारा किसानों को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि ये कोई विषय नहीं है कि कौन किसको समर्थन देता है. उन्होंने कहा कि किसान हम सभी के हैं. हम भी किसानों के बीच में ही रहते हैं. कोई खुलकर समर्थन देगा तो कोई खुलकर समर्थन नहीं देगा.

'सम्मान व्यक्ति विशेष का नहीं होता'

हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में अवॉर्ड वापस लौटाने की बात सामने आ रही है. बॉक्सर विजेंदर सिंह भी किसानों के समर्थन में आगे आए हैं. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने 1 मुहावरे का उदाहरण देते हुए कहा कि एक दौड़ एक होड़. आखिर सम्मान तो सम्मान होता है. उन्होंने कहा व्यक्ति विशेष को सम्मान नहीं दिया जाता. सम्मान तो राष्ट्र का प्रतीक होता है.

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की बैठक के बाद में कोई ना कोई हल निकलने की उम्मीद जताई है. पंजाबी कलाकार योगराज सिंह द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बात गलत होगी उसे गलत कहने में कोई हर्ज नहीं है. हालांकि योगराज सिंह ने अपने बयान पर माफी मांग ली है.

ये भी पढे़ं- भारत बंद के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.